'बिग बॉस' कंटेस्टेंट विकास गुप्ता बने 'मास्टर माइंड' से 'लव गुरु'
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 11' के घर में विकास गुप्ता को उनके तेज दिमाग के चलते 'मास्टर माइंड' के रूप में पहचान मिली थी. अपने 'मास्टर माइंड' से विकास गुप्ता ने ना सिर्फ लोगों को अपना दिवाना बनाया था, बल्कि बिग बॉस के इतिहास के सबसे ज्यादा टास्क जीतने वाले कंटेस्टेंट भी बने थे. लेकिन विकास गुप्ता की हालिया पोस्ट से लगता है कि वो 'मास्टर माइंड' की जगह 'लव गुरु' बन गए हैं.
विकास गुप्ता की लेटेस्ट पोस्ट को देखकर इस बात का पता लगता है कि वह प्यार के मामलों में भी लोगों को सलाह देने लगे हैं. हालांकि विकास गुप्ता ने पहले ही साफ कर दिया है कि यह पोस्ट बिग बॉस की किसी कंटेस्टेंट के लिए नहीं है.
बता दें कि बिग बॉस के खत्म होने के बाद से ही विकास गुप्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपने दोस्तों से मिलने की तस्वीरें भी शेयर करते हैं.
विकास गुप्ता ने आगे लिखा है, ''यह बिग बॉस की किसी भी कंटेस्टेंट के लिए नहीं है. यह जिनके लिए भी उन तक पहुंच जाएगा.''
विकास गुप्ता ने पोस्ट में लिखा है, ''यह उसके लिए है जिसे मैं बहुत प्यार करता हूं. मैं यह समझ सकता हूं कि तुम उसे प्यार करती हो, पर ये वक्त उसे छोड़ने का है. तुम्हें अपना महत्व समझना चाहिए. तुम्हें यह बात भी जाननी चाहिए कि तुम क्या डिजर्व करती हो और तुम्हें क्या मिल रहा है.''