Bigg Boss 11: विजेता बनने के बावजूद कमाई के मामले में हिना खान से पीछे रहीं शिल्पा शिंदे, जानें दोनों की कुल कमाई
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि सीजन के पहले 10 हफ्ते में हिना खान 1.25 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब रहीं, वहीं आखिरी 5 हफ्ते में मेकर्स ने उन्हें 50 लाख रुपये दिए. इस हिसाब से हिना खान ने पूरे सीजन के दौरान कुल 1.75 करोड़ रुपये कमाए.
इससे साफ हो जाता है कि शिल्पा शिंदे ने पूरे सीजन में पूरे सीजन में हिना खान की तुलना में 46 लाख रुपये कम कमाए हैं.
लेकिन सीजन की सबसे मशहूर कंटेस्टेंट्स की कमाई को लेकर अब नई जानकारी सामने आ रही है. इसके मुताबिक हिना खान शो हारने के बावजूद कमाई के मामले में शिल्पा शिंदे से कहीं ज्यादा आगे रही.
शिल्पा शिंदे की कमाई के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया है कि पहले 10 हफ्ते में उन्होंने 60 लाख रुपये कमाए, जबकि आखिरी 5 हफ्ते में उनकी कमाई 25 लाख रुपये रही. इसके साथ ही विजेता बनने पर शिल्पा शिंदे को 44 लाख रुपये विनिंग अमाउंट भी मिला. यानी कि पूरे सीजन के दौरान शिल्पा शिंदे की कुल कमाई 1.29 करोड़ रुपये रही.
शो की शुरुआत से पहले मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि हिना खान को इस सीजन का हिस्सा बनने के लिए हर हफ्ते 8 लाख रुपये दिए जाएंगे, जबकि शिल्पा शिंदे को हर हफ्ते 6 लाख रुपये मिलेंगे.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 के बारे में हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि विजेता बनने के बावजूद शिल्पा शिंदे कमाई के मामले में हिना खान से पीछे रह गई.