Bigg Boss 11: इस हफ्ते घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट हुए हैं ये कंटेस्टेंट्स
'वीकेंड का वार' एपिसोड में सलमान खान के निशाने पर रहे आकाश ददलानी भी एक बार फिर नॉमिनेट होने वाले कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
घर का कप्तान नहीं बने रहने की वजह से विकास गुप्ता ने भी नॉमिनेट नहीं होने का राइट खो दिया है. दिवाली के दिन घरवाले विकास गुप्ता की मिठाई बर्बाद करने वाली हरकत से काफी गुस्सा हुए थे, इसलिए उन्हें इस हफ्ते घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट किया गया है.
हरियाणा की डांसिंग सेंसेशन सपना चौधरी का नाम भी एक बार फिर नॉमिनेट होने वाले कंटेस्टेंट्स में शामिल हो गया है. बता दें कि सपना चौधरी को पिछले दो हफ्ते से लगातार घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट हो रही हैं.
ज्योति कुमारी को भी घरवालों ने इस हफ्ते बाहर जाने के लिए नॉमिनेट किया है. पिछले हफ्ते विकास गुप्ता से दोस्ती के चलते ज्योति सेफ रही थीं.
पिछले कुछ दिनों से सबके निशाने पर चल रहीं बेनफशा को पहली बार घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट किया गया है.
नॉमिनेट होने वाली कंटेस्टेंट्स में लव त्यागी का नाम इस हफ्ते भी शामिल रहा. लव घर में एंट्री करने के बाद से ही किसी को भी इंप्रेस नहीं कर पाए हैं.
'वीकेंड का वार' एपिसोड में सबसे ज्यादा एंटरटेनमेंट करने वाली शिल्पा शिंदे को एक बार फिर घर से बाहर जाने के नॉमिनेट किया गया है.
मशहूर रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में चौथे हफ्ते घर से बाहर जाने के लिए कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट कर दिया गया है. सलमान खान ने पिछले हफ्ते दिवाली का तोहफा देते हुए किसी भी कंटेस्टेंट्स को घर से बाहर नहीं किया था. लेकिन सामने आई नई जानकारियों के मुताबिक इस बार 2 कंटेस्टेंट्स को घर से बाहर जाना पड़ सकता है. बिग बॉस की तरफ से नॉमिनेशन प्रक्रिया में बदलाव करते हुए 5 की बजाए 7 कंटेस्टेंट को नॉमिनेट किया गया है.