Bigg Boss 11: मारपीट के लेवल तक पहुंचा 'अंगूरी भाबी' और विकास गुप्ता का झगड़ा
वीडियो की शुरुआत में शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता की चाय में खराब अदरक डाल देती हैं. विकास गुप्ता शिल्पा की यह हरकत देखकर काफी भड़क जाते हैं.
विकास गुप्ता इसके बाद अपनी चाय का कप ले जाते हैं और शिल्पा शिंदे के कपड़ों पर डाल देते हैं. इसके बाद शिल्पा शिंदे भी कपड़ों का बैग विकास के पैर पर गिरा देती हैं. शिल्पा की यह हरकत देखकर विकास गुप्ता बहुत ज्यादा गुस्सा हो जाते हैं और बात मारपीट तक पहुंचने की नौबत आ जाती है.
बता दें कि शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता की दुश्मनी पुरानी है. विकास गुप्ता पर आरोप है कि जब वह 'भाभी जी घर पर हैं' के हेड प्रोड्यूसर थे तो उन्होंने ही 'अंगूरी भाबी' का किरदार निभा रही शिल्पा शिंदे को शो से बाहर किया.
विवादित टीवी शो 'बिग बॉस 11' में इस बार शुरुआत से ही कंटेस्टेंट्स में जमकर झगड़े हो रहे हैं. सीजन 11 में हिस्सा ले रही टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता के बीच तो झगड़े की शुरुआत तो घर में एंट्री करने से पहले ही हो गई थी. घर में अंदर गुजरे चार दिन में से एक दिन भी ऐसा नहीं बीता है जब इन दोनों के बीच झगड़ा नहीं हुआ हो. कलर्स टीवी की ओर से शो के 5वें दिन का वीडियो जारी किया गया है जिसमें अब इन दोनों का झगड़ा मारपीट के लेवल तक पहुंच गया है.