बिग बॉस के घर में डांसिंग सेंसेशन सपना चौधरी ने खोले दिल के सारे राज, देखें वीडियो
पॉपुलर रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में हिस्सा ले रही डांसिंग सेंसेशन सपना चौधरी का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सपना चौधरी ने अपने जीवन से जुड़े हुए कई खुलासे किए हैं. यह वीडियो 'बिग बॉस' के घर का है और इसमें सपना चौधरी ने बताया है कि वह लड़को से नफरत क्यों करती हैं.
सपना चौधरी ने दिल के सारे राज खोलते हुए बताया है कि उनके पापा की जल्दी डेथ होने की वजह से 9th क्लास में ही उन्हें शो करने पड़े. साथ ही उन्होंने बताया है कि उनकी मां को घर के कागजात तक गिरवी रखने पड़ गए थे.
सपना चौधरी ने बताया है, ''उन्हें जिंदगी में जो भी पसंद करता है वह उसे पसंद नहीं कर पाती और जिसको मैं पसंद करती हूं वह किसी काम का ही नहीं.'' सपना ने बताया है कि उनका मकसद पैसा कमाना है, इसलिए वह प्यार के चक्कर से दूर रहती हैं.
सपना ने दिल के सारे राज खुलते हुए कहा है कि उनका सिर्फ एक फ्रेंड है और स्कूल लाइफ में भी उनका कोई भी फ्रेंड नहीं रहा.
इस वीडियो में प्रियांक शर्मा से बात करते हुए सपना चौधरी ने बताया है कि उनकी बहन की दो शादी हुई हैं, लेकिन दोनों ही असफल रहीं. सपना चौधरी ने कहा है कि इसलिए ही अब उनका लड़को पर भरोसा नहीं रहा.