Bigg Boss 11: आखिरी सुल्तानी अखाड़ा में इस कंटेस्टेंट ने मारी बाजी
बता दें कि वीकेंड का वार एपिसोड में लव त्यागी के घर से बाहर होने के बाद शिल्पा, पुनीश, विकास, आकाश और हिना फिनाले में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं.
सुल्तानी अखाड़ा में पुनीश शर्मा ने आकाश ददलानी को पछाड़कर लड़ाई जीत ली. इसके साथ ही पुनीश शर्मा इस सीजन का आखिरी सुल्तानी अखाड़ा जीतने वाले कंटेस्टेंट भी बने.
इसके अलावा वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने आखिरी सुल्तानी अखाड़ा फाइट भी करवाई. सलमान ने पुनीश शर्मा और आकाश ददलानी से कहा, ''अब ये वक्त दोस्ती भूलकर अपने लिए खेलने का है.''
बीते एपिसोड में सलमान खान ने ग्रेंड फिनाले की डेट बताते हुए कहा कि ये इस सीजन का लास्ट वीकेंड का वार एपिसोड है. इसके बाद सलमान खान ने बताया कि अगले हफ्ते हम लोग ग्रेंड फिनाले में मिलेंगे.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' का धमाकेदार सीजन 11 अब ग्रेंड फिनाले के करीब पहुच चुका है. 100 दिन से भी ज्यादा के इंतजार के बाद शो के फैंस को इस रविवार नया विजेता मिलने जा रहा है.