...तो इनसे है सलमान खान का चक्कर, पड़ोसी ने खोला है राज!
बता दें कि 'बिग बॉस 11' की शुरुआत 1 अक्टूबर से होने जा रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में अब तक टीवी एक्ट्रेस नीति टेलर का नाम ही सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट के तौर पर कंफर्म होने की बात सामने आई है. आगे की स्लाइड में नये प्रोमो का वीडियो देखें...
हमेशा विवादों में रहने वाले 'बिग बॉस' में सीजन 11 में भी पिछले सीजन की तरह सेलिब्रिटीज कंटेस्टेंट के साथ कॉमनर्स (आम आदमी) भी हिस्सा लेंगे. हालांकि, इस बार कॉमनर्स को शो में हिस्सा लेने के लिए फीस तो नहीं मिलेगी, लेकिन उन्हें कमाई करने के लिए दूसरे विकल्प दिए जाएंगे.
बता दें कि इस बार 'बिग बॉस' में 'पड़ोसी' थीम रखा गया है. शो में टीआरपी को सुधारने के लिए इस बार कई बड़े बदलाव करने की बात भी की जा रही हैं.
नये प्रोमो से पता चलता है कि सलमान खान के पड़ोसी उनके हर राज को जानते हैं. चाहे बात रात में देर से सोने की हो या फिर किसी से घर की छत पर जाकर किसी से फोन पर बात करने की पड़ोसियों को उनकी हर बात की खबर रहती हैं.
टीवी के मोस्ट अवेटेड रियलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 की शुरुआत होने में अब एक महीने से भी कम का वक्त बचा है. कलर्स टीवी की ओर से 'बिग बॉस 11' का नया प्रोमो जारी कर दिया गया है. पहले प्रोमो में जहां सलमान खान के पड़ोसियों को उनकी शादी की चिंता हो रही थीं, वहीं इस बार पड़ोसी उनके राज के बारे में पर्दा उठा रहे हैं. वीडियो को आप आखिरी स्लाइड में देख सकते हैं...