Bigg Boss 11: मास्टरमाइंड विकास गुप्ता ने खोली इस कंटेस्टेंट की पोल
बिग बॉस ने बीते हफ्ते शो में ट्विस्ट लाते हुए ऑनलाइन वोटिंग लाइन्स को बंद रखा था. मेकर्स ने पहले से ही प्लान कर लिया था कि वह सेमी फिनाले वीक में एविक्शन को फैसला लाइव वोटिंग के जरिए करेंगे.
विकास गुप्ता, लव त्यागी की पोल खोलते हुए एक बार फिर खुद को मास्टरमाइंड साबित करने में कामयाब रहे. वैसे लव त्यागी ने सोशल मीडिया पर अबतक इस मामले को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है.
बिग बॉस ने वोट के बॉक्स को घर से अबतक निकाला नहीं था. बीते एपिसोड में विकास गुप्ता ने पुनीश शर्मा के साथ मिलकर लव त्यागी को मिले वोटों को दोबारा गिना. इसके बाद विकास ने लव त्यागी का सबसे बड़ा झूठ पकड़ते हुए बताया कि उसे सिर्फ 296 वोट मिले थे. वहीं लव त्यागी ने सलमान खान के सामने बताया था कि उसे 396 वोट मिले हैं.
गिनती के बाद सभी कंटेस्टेंट्स के बैलेट पेपर के जरिए मिले वोट बताने को कहा गया. बैलेट पेपर वोटिंग में शिल्पा शिंदे को सबसे ज्यादा वोट मिले थे, जबकि लव त्यागी को सबसे कम वोट मिलने के चलते घर से बेघर होना पड़ा.
बिग बॉस ने वीकेंड का वार एपिसोड में चारों नॉमिनेटिड कंटेस्टेंट्स से कहा था वह बैलेट बॉक्स से अपने खुद को मिले वोटों को निकाल ले और उनकी गिनती करें.
लाइव वोटिंग की प्रक्रिया के लिए शिल्पा शिंदे, विकास गुप्ता, हिना खान और लव त्यागी को मुंबई के एक मॉल में भेजा गया. इसके बाद फैंस ने अपने फेवरेट कंटेस्टेंट्स के लिए बैलेट पेपर के जरिए वोटिंग की थी.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के धमाकेदार सीजन 11 में हंगामों का होना लगातार जारी है. जैसे-जैसे शो ग्रेंड फिनाले के करीब पहुच रहा है, वैसे ही कंटेस्टेंट्स के सारे झूठ भी सामने आने लगे हैं.