Bigg Boss 11: हितेन की रानियों के लिए दो हिस्सों में बंट गया है घर
टास्क के दौरान पहले हिना खान और बंदगी कालड़ा में झगड़ा देखने को मिलता है. उसके बाद सपना चौधरी भी गुस्सा हो जाती हैं और कहती हैं कि वह अब इस टास्क को पूरा नहीं कर रही.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में दूसरे हफ्ते की नॉमिनेशन प्रक्रिया के बाद आज घर के सदस्यों को लग्जरी बजट के लिए नई टास्क दी जाएगी. इस टास्क में हितेन को राजा बनाया गया है जबकि अर्शी खान और शिल्पा शिंदे को रानी बनाया गया है.
इस टास्क के दौरान टीमों को अपने रंग से बनी हुई ईंटों से महल की दीवारों को बनना होगा. घर के सदस्य अपनी विरोधी टीम को ये टास्क जल्दी पूरा करने से रोकने की भी कोशिश कर रहे हैं.
कलर्स की ओर से जारी प्रोमो में घर के सदस्यों को बताया जा रहा है कि आप लोगों को 2 टीमों में बांट दिया जाएगा. एक टीम शिल्पा शिंदे का सपोर्ट करेगी, जबकि दूसरी टीम अर्शी खान का समर्थन करेगी.