बिग बॉस के घर में दूसरी बार चोटिल हुईं 'अक्षरा बहू'
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब हिना खान बिग बॉस के घर में चोटिल हुई हैं. इससे पहले भी एक टास्क को पूरा करते हुए वह गिर गई थीं और उनके घुटने पर चोट लगी थी.
इसी टास्क को पूरा करते हुए हिना की अंगूली में चोट लग गई और काफी खून बहने लगा. हिना को फटाफट फर्स्ट ऐड करवाने के लिए घर के अंदर ले जाया गया.
प्रियांक शर्मा के घर से बाहर जाने के बाद से ही अर्शी खान और विकास गुप्ता के बीच लड़ाई हो रही है. विकास कह रहे हैं कि हिना तुम अर्शी को माफ नहीं कर सकती, जबकि हिना ने कह दिया है कि मैंने तुम्हारा साथ देकर बहुत बड़ी गलती की है.
दूसरी लग्जरी टास्क के दौरान हिना खान को अर्शी की टीम में रखा गया था. इस टास्क के दौरान हितेन के राजा बनाया गया था जबकि अर्शी और शिल्पा को रानी. घर के बाकी सदस्यों को भी हिना और अर्शी की टीम में बांट दिया गया था.
टीवी की 'अक्षरा बहू' के नाम से मशहूर हिना खान के लिए 'बिग बॉस' के घर में मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अर्शी खान को माफ करने के बाद विकास गुप्ता के निशाने पर आईं हिना दूसरी बार बिग बॉस के घर में चोटिल हो गई हैं.