Bigg Boss 11: एक बार फिर हिना खान का हुआ रो-रो कर बुरा हाल, मामूली सी थी वजह
इसके बाद हिना बाकी घरवालों से कहती हैं, ''शिल्पा ने मेरे लिए ब्रेक फास्ट बनाकर नहीं दिया है.'' इसी बात को लेकर हिना का ड्रामा शुरु हो जाता है और वह फूट फूट कर रोने लगती हैं. बता दें कि ये पहला मौका नहीं था जब हिना खान के सब्र का बांध टूटा है.
कुछ देर बाद हिना दोबार आती हैं और शिल्पा पर चिल्लाते हुए कहती हैं, ''तुमने मेरे लिए ब्रेक फास्ट क्यों नहीं बनाया है.'' इसके जवाब में शिल्पा कहती हैं, ''मैं तुम्हारी नौकर नहीं हूं.''
इस बार हिना खान के रोने की वजह बिल्कुल मामूली सी थी. हिना खान बेक्र फास्ट के लिए लेट आती हैं और कीचन में आकर शिल्पा के सामने अंडें रख देती हैं.
बिग बॉस के एक्स्ट्रा डोज का एक वीडियो जारी किया गया है. इस वीडियो में हिना खान एक बार फिर फूट फूटकर रोती हुई दिखाई दे रही हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को 'अंडे पर ड्रामा' नाम देकर मजाक बनाया जा रहा है.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में हर दिन नया ड्रामा देखने को मिलता है. कंटेस्टेंट्स के लड़ाई-झगड़े के बीच ऐसे मौके भी आते हैं जब उनके सब्र का बांध टूट जाता है.