Bigg Boss 11: फिनाले से पहले बेघर होना चाहती हैं हिना खान, बताई ये वजह
बता दें कि इस हफ्ते लव त्यागी घर से बेघर हो गए हैं. बेघर होने से ठीक पहले उनकी हिना खान के साथ चली आ रही 13 हफ्ते की दोस्ती टूट गई थी.
लव त्यागी के इन आरोपों को सुनकर हिना खान के सब्र का बांध टूट गया. हिना खान पहले विकास गुप्ता को ये बात बताते हुए रोने लगीं. लेकिन बाद में अकेले पड़ने पर उन्होंने कहा, ''मैं चाहती हूं कि बिग बॉस फिनाले से पहले ही मुझे घर से बाहर भेज दें. मुझे अब यहां नहीं रहना है.''
डिबेट के दौरान हिना खान जब घरवाले के सामने आईं तो लव त्यागी ने उनपर कई आरोप लगा दिए. लव त्यागी ने कहा, ''हिना कभी किसी का साथ नहीं देती है, ये हमेशा अपने लिए खेलती है.''
हालांकि बिग बॉस ने मॉल में कंटेस्टेंट्स को भेजने से पहले एक डिबेट करने के लिए बोला और कहा, ''नॉमिनेटिड कंटेस्टेंट्स ये बताएं कि उन्हें घर में क्यों रहना चाहिए, जबकि बाकी घरवाले उनके बाहर जाने की वजह बताएं.''
बिग बॉस ने शो में ट्विस्ट लाते हुए इस हफ्ते वोटिंग लाइन्स बंद रखी थी. हालांकि बिग बॉस ने कंटेस्टेंट्स को ये बात बताते हुए पहले ही साफ कर दिया था कि बाहर जाने वाले कंटेस्टेंट का फैसला जनता ही करेगी. इसीलिए बिग बॉस ने चारों नॉमिनेटिड कंटेस्टेंट्स को मुंबई के एक मॉल में बैलेट पेपर के जरिए वोटिंग के लिए भेजा था.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में आज वीकेंड का वार एपिसोड टेलीकास्ट होने वाला है. वीकेंड का वार एपिसोड से पहले घर में जबरदस्त हंगामा देखने को मिल रहा है.