Bigg Boss 11: घरवालों की हरकतों पर 'बिग बॉस' ने जताया ऐतराज, इस कंटेस्टेंट को दी कड़ी सजा
बिग बॉस ने बेनाफ्शा की इस हरकत पर कड़ी आपत्ति जाहिर की है. साथ ही बिग बॉस ने बेनाफ्शा को इस हरकत के लिए कड़ी सजा देने का ऐलान भी कर दिया है.
इसके बाद दोनों ग्रुप में जमकर बवाल शुरू हो गया था. बिग बॉस का घर पूरी तरह से जंग के मैदान में तब्दील हो गया था. यहां तक की बेनाफ्शा ने हदें पार करते हुए आकाश के सिर के बाल भी नोंच डाले.
अपनी इस हरकत की वजह से बेनाफ्शा को काल कोठरी की सजा भुगतनी पड़ेगी. इसके साथ ही बिग बॉस ने बेनाफ्शा को अगले हफ्ते भी घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट करने का फैसला किया है.
इस हफ्ते घरवालो ने जमकर बवाल किया है. नॉमिनेशन प्रक्रिया के दौरान आकाश ने बेनाफ्शा पर एक कमेंट किया था. इस कमेंट के बाद घरवाले दो ग्रुप में बंट गए थे. अर्शी, शिल्पा, पुनीश ने जहां आकाश का साथ दिया, वहीं हिना, हितेन, विकास और प्रियांक ने बेनाफ्शा की साइड ली.
विवादित रिएलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 11 में इस हफ्ते का लग्जरी बजट टास्क पूरा हो चुका है. पिछले 2 बार की तरह इस बार भी घरवाले भी लग्जरी बजट हासिल करने में असफल रहे. इसके साथ ही बिग बॉस ने घरवालों की हरकतों को देखते हुए कड़े कदम उठाने का फैसला किया है.