Bigg Boss 11: सबसे बड़े ट्विस्ट से बदला खेल, ये कंटेस्टेंट नहीं बन सकते विजेता
लाइव वोटिंग में मिली पुनीश और आकाश की इस हार से साफ हो गया है कि वह दोनों इस सीजन के विजेता नहीं बन सकते. वैसे भी शो की शुरुआत से ही आकाश या पुनीश को इन सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट के मुकाबले काफी कम सपोर्ट मिला है.
अब देखना दिलचस्प होगा कि पूरे सीजन के दौरान दोस्त रहने वाले आकाश और पुनीश में से कौन ग्रेंड फिनाले में जगह बनाने में कामयाब होता है.
वीकेंड का वार एपिसोड में बिग बॉस ने कहा, ''इस घर में 13 हफ्ते बाद पहली बार सेलिब्रिटी और कॉमनर्स की बात सामने आई. यह सीजन सबसे अच्छा जा रहा था लेकिन अब इस बात सेलिब्रिटी और कॉमनर्स के विजेता बनने का फैसला जनता ही लेगी.''
सेलिब्रिटी और कॉमनर्स की लड़ाई का फैसला करने के लिए बिग बॉस ने लाइव वोटिंग करवाई. इस वोटिंग में पुनीश शर्मा और आकाश ददलानी को 55 फीसदी लोगों ने वोट किया जबकि हिना, विकास और शिल्पा के लिए 79 फीसद लोगों ने वोट किया.
वैसे बिग बॉस के एक ट्विस्ट से साफ हो गया है कि शो का विजेता हिना खान, शिल्पा शिंदे या फिर विकास गुप्ता में से एक होगा.
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इन 5 में से एक कंटेस्टेंट ग्रेंड फिनाले से पहले ही घर से बेघर हो जाएगा. इसकी वजह बताते हुए कहा जा रहा है कि सिर्फ 4 कंटेस्टेंट्स को ही ग्रेंड फिनाले में जगह मिलेगी.
रिएलिटी शो 'बिग बॉस 11' को इस हफ्ते शो का विजेता मिलने जा रहा है. लव त्यागी के बाहर होने के बाद शिल्पा, विकास, हिना, पुनीश और आकाश टॉप 5 में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं.