'भाबी जी घर पर हैं' के सितारों की कमाई जानकर हैरान रह जाएंगे आप!
मशहूर टीवी सीरियल 'भाबी जी घर पर हैं' को ऑनएयर हुए 2 साल के ज्यादा का वक्त हो चुका है, लेकिन आज भी फैंस की इस शो को लेकर चाहत जरा भी कम नहीं हुई है. शो के किरदारों में 'अंगूरी भाभी', 'मनमोहन तिवारी', 'विभूति नारायण मिश्रा', 'अनिता भाभी' और 'हप्पू सिंह' सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं. आज हम आपको इन मशहूर किरदारों की कमाई के बारे में बताने जा रहे हैं.
शो की सबसे मशहूर कलाकार 'अंगूरी भाभी' उर्फ शुभांगी अत्रे को एक एपिसोड के लिए 40 हजार रुपये फीस मिलती है.
सीरियल में 'विभूति नारायण मिश्रा' का किरदार निभाने वाले आसिफ शेख को एक एपिसोड के लिए 65 हजार रुपये फीस दी जाती है.
अपने 'तिवारी जी' के अंदाज से फैंस का एंटरटेनमेंट करने वाले रोहिताश गौड़ को 50 हजार रुपये एक एपिसोड के लिए फीस दी जाती है.
'हप्पू सिंह' के किरदार से शो में जान लाने वाले योगेश त्रिपाठी को 35 हजार रुपये एक एपिसोड की फीस मिलती है.
'सक्सेना जी' उर्फ सानंद वर्मा को 30 हजार रुपये फीस एक एपिसोड के लिए फीस दी जाती है. (All Pictures Credit - Youtube Videos)
सीरियल में 'गौरी मैम' के नाम से मशहूर सौम्या टंडन को एक एपिसोड के लिए 55 हजार रुपये फीस मिलती है.