कपिल और गिन्नी के रिसेप्शन में बेहद ही ग्लैमरस अंदाज़ में पहुंचीं बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 25 Dec 2018 07:53 AM (IST)
1
ग्लैमरस अंदाज़ में साइना नेहवाल
2
देखें तस्वीरें
3
कपिल के रिेसेप्शन के दौरान साइना से सिल्वर का कलर लहंगा पहना था.
4
साइना बेहद ही ग्लैमसर अंदाज में ट्रेडीशनल ड्रेस में कपिस के रिसेप्शन पर पहुंची थीं.
5
साइना जैसे ही इवेंट पर आईं सभी की निगाहें साइना को ही देखती रह गईं.
6
इस दौरान वो बेहद खूबसूरत दिखीं. साइना ने भी 14 दिसंबर को बैडमिंटन खिलाड़ी पी. कश्यप से शादी की थी.
7
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ ने 12 दिसंबर को जालंधर में शादी कर ली थी. इनकी शादी में फैमिली और करीबी दोस्तों ही शामिल रहे. बीती रात मुंबई में कपिल शर्मा ने टीवी और बॉलीवुड के अपने दोस्तों के लिए रिसेप्शन रखी है. रिसेप्शन में बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल भी आईं.