ऐसे क्रिएटर्स के लिए खुशखबरी है, जिन्हें यूट्यूब से एक बार बैन किया जा चुका है. कंपनी ने ऐलान किया है कि बैन हो चुके क्रिएटर को एक दूसरा मौका दिया जाएगा. गूगल के मालिकाना हक वाले प्लेटफॉर्म ने बताया कि वह एक नया फीचर ला रहा है, जिसके बाद पहले बैन हो चुके क्रिएटर नए चैनल के लिए अप्लाई कर सकेंगे. बता दें कि कंपनी के पुराने नियम ऐसे थे, जिनके चलते क्रिएटर्स पर लाइफटाइम बैन लग जाता था. अब इन नियमों में बदलाव किया जा रहा है.

Continues below advertisement

यूट्यूब ने कही यह बात

यूट्यूब ने अपने ब्लॉग में लिखा कि टर्मिनेट हो चुके कई क्रिएटर्स दूसरे मौके के लायक हैं. ऐसे क्रिएटर्स के लिए फिर से शुरुआत करने और प्लेटफॉर्म पर उनकी बात रखने के लिए उन्हें नया मौका दिया जाएगा. नए फीचर के तहत उन क्रिएटर्स को नया चैनल बनाने का मौका मिलेगा, जिन्हें कोरोना महामारी और चुनाव के समय गलत जानकारी फैलाने के आरोप में बैन कर दिया गया था. हाालंकि, नया चैनल बनाने का मौका उन्हीं क्रिएटर को दिया जाएगा, जिनका चैनल बैन हुए एक साल पूरा हो गया है. ऐसे क्रिएटर को आगामी दिनों में यूट्यूब स्टूडियो में नया चैनल खोलने का ऑप्शन नजर आने लगेगा. 

Continues below advertisement

ऐसे क्रिएटर्स को राहत नहीं

यूट्यूब बैन हुए क्रिएटर्स को दूसरा मौका दे रही है, लेकिन नए नियमों से उन क्रिएटर्स को राहत नहीं मिलेगी, जिनका चैनल कॉपीराइट उल्लंघन और क्रिएटर्स रिस्पॉन्सिबिलिटी पॉलिसी के उल्लंघन के कारण बैन हुआ है. इसके अलावा अपना चैनल डिलीट कर चुके क्रिएटर्स को भी नए नियमों का फायदा नहीं मिलेगा. बता दें कि यह ताजा फैसले उस ट्रेंड का हिस्सा है, जिसके तहत गूगल और दूसरी कंपनियां अपने नियमों में कुछ छूट दे रही हैं. कोरोना महामारी और 2020 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के समय अफवाहों और भ्रामक जानकारी को फैलने से रोकने के लिए इन कंपनियों ने नियमों को कड़ा कर दिया था.

ये भी पढ़ें-

कमाल हो गया! अब ChatGPT से हो जाएगी UPI पेमेंट, शॉपिंग हो जाएगी एकदम आसान