Youtube Premium: यूट्यूब (Youtube) देश में मनोरंजन के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला प्लेटफॉर्म माना जाता है. यूट्यूब पर लोग वीडियोज देख जानकारी के साथ ही मनोरंजन भी करते हैं. वहीं अब यूट्यूब ने अपने यूजर्स को एक झटका दिया है. दरअसल, अब वीडियोज देखने के लिए लोगों को पैसे देने होंगे. जी हां, बता दें कि यूट्यूब ने अपने सब्सक्रिप्शन प्लान में बढ़ोतरी कर दी है. यह प्लान यूट्यूब प्रीमियम (Youtube Premium) देखने वाले यूजर्स के लिए है जो ऐड फ्री वीडियोज देखते हैं. वहीं यूट्यूब के इस फैसले का असर लगभग सभी प्रीमियम यूजर्स पर पड़ने वाला है.

Continues below advertisement

कितने बढ़े रेट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूट्यूब ने कुछ प्लान्स की कीमतें तो करीब 200 रुपये तक बढ़ा दी हैं. ऐसे में Youtube Premium Plans की कीमतों में करीब 58 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. अब अगर आप भी इस प्लान को खरीदना चाहते हैं तो ये मंथली, 3 महीने और 12 महीने वाला प्लान के रूप में मिल जाएगा. वहीं अब इन सभी प्लान्स के लिए यूजर्स को ज्यादा भुगतान करना पड़ेगा.

Continues below advertisement

अब कितना देना होगा पैसा

जानकारी के अनुसार, यूट्यूब प्रीमियम प्लानस के इंडीविडुअल मंथली प्लान की कीमत 129 रुपये से बढ़कर 149 रुपये हो गई है. वहीं, स्टूडेंट मंथली प्लान की कीमत 79 रुपये से बढ़कर 89 रुपये हो गई है. कंपनी ने फैमिली मंथली प्लान की कीमत को 189 रुपये से बढ़ाकर 299 रुपये कर दी है. इंडीविजुअल प्रीपेड मंथली प्लान की कीमत 139 रुपये से बढ़कर 159 रुपये हो गई है. इसके अलावा 3 महीने वाले प्लान की कीमत 399 रुपये से बढ़कर 459 रुपये हो गई है. सालाना प्लान्स की कीमत में भी बढ़ोतरी की गई है.

बता दें कि यह भुगतान उन्हीं यूजर्स को करना होगा जो यूट्यूब पर ऐड फ्री का सब्सक्रिप्शन लेते हैं. इन प्लान्स को खरीदने के बाद वीडियोज को देखते समय आपको कोई भी ऐड नहीं दिखाए जाते हैं और आप अपना वीडियो बिना किसी रुकावट के देखते रहते हैं.

यह भी पढ़ें:

Zomato लाया नया फीचर, Book Now, Sell Anytime से लोगों को ऐसे मिलेगा फायदा