YouTube: यूट्यूब म्यूज़िक का इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स के लिए एक अच्छी ख़बर है. ऐसा कई बार होता है जब आपको कोई गाना सुनने का बहुत मन करता है, लेकिन आप इसे म्यूज़िक ऐप या इंटरनेट पर मौजूद किसी भी प्लेटफॉर्म पर सर्च नहीं कर पाते हैं, क्योंकि आपको उस गाने के लिरिक्स यानी बोल याद नहीं होते हैं.


आप उस गाने की धुन गुन-गुनाकर लिरिक्स को याद करने की कोशिश करते हैं, लेकिन सटीक शब्द याद ना आ पाने के कारण आप कई बार अपने उस पसंदीदा गाने को सर्च नहीं कर पाते हैं. अब यूट्यूब ने अपने यूज़र्स की इस समस्या को खत्म कर दिया है.


धुन गाकर सर्च करें गाना


दरअसल, यूट्यूब ने अपने म्यूज़िक प्लेटफॉर्म यूट्यूब म्यूज़िक के लिए एक नया फीचर तैयार किया है, जिसे वो बहुत जल्द अपने ऐप में पेश करने वाली है. इस फीचर के जरिए आप यूट्यूब म्यूज़िक पर किसी गाने को गुन-गुनाकर भी सर्च कर पाएंगे. इसका मतलब है कि अब आपको गाने के बोल यानी लिरिक्स को लिखकर या वॉयस सर्च में बोलकर सर्च करने की जरूरत नहीं है. अगर आपको उस गाने की धुन याद है, तो आप उसी धुन को गाकर गाना सर्च कर पाएंगे.


हालांकि, आपको बता दें कि गूगल ने ऐसा ही एक फीचर अक्टूबर 2020 में लॉन्च किया था, लेकिन उस वक्त वो फीचर सिर्फ गूगल सर्च और गूगल असिस्टेंट ऐप में उपलब्ध था. बाद में कंपनी ने अपने हुम-टू-सर्च फीचर को यूट्यूब में भी उपलब्ध करा दिया था और अब इसी फीचर को यूट्यूब म्यूज़िक ऐप में भी उपलब्ध करा दिया है.


कैसे करें इस्तेमाल?


9To5 Google की एक लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक एंड्रॉयड ऐप में यूट्यूब म्यूज़िक का यह नया फीचर आना शुरू हो गया है, लेकिन हमने अपने एंड्रॉयड डिवाइस पर यूट्यूब ट्यूब म्यूज़िक का यह नया फीचर नहीं मिला. इसका मतलब है कि कंपनी ने अभी अपने फीचर को टेस्टिंग फेज़ में रखा है और चुनिंदा यूज़र्स के लिए रोलआउट किया है. हालांकि, कंपनी इस फीचर को जल्द ही अपने सभी यूज़र्स के लिए रोलआउट कर सकती है.



  • इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.

  • अपने फोन में मौजूद यूट्यूब म्यूज़िक ऐप को अपडेट करें.

  • उसके बाद अपने फोन में इस ऐप को खोले और टॉप पर मौजूद सर्च आइकन में जाएं.

  • सर्च बार के बगल में दिख रहे माइक आइकन पर क्लिक करें.

  • अब टॉप पर मौजूद सॉन्ग बटन को टॉगल करें.

  • अब उस गाने की धुन गुन-गुनाएं जिसे आप सर्च करना चाहते हैं और फिर वो गाना प्ले हो जाएगा.


यह भी पढ़ें: 


Flipkart को iPhone का ऑर्डर कैंसिल करना पड़ा महंगा, देना पड़ा ₹10,000 का जुर्माना