YouTube इन दिनों यूजर की उम्र को वेरिफाई करने के लिए AI का यूज कर रही है. कंपनी अपने AI एज वेरिफिकेशन प्रोग्राम को कई देशों में शुरू कर चुकी है. वेरिफिकेशन में अगर कोई यूजर 18 साल से कम पाया जाता है तो कंपनी उसके लिए डिजिटल वेल-बीइंग वाले टूल्स बाई डिफॉल्ट ऑन करने और एज-रेस्ट्रिक्टेड वीडियो ब्लॉक करने समेत कई कदम उठाती है. लेकिन इस प्रोग्राम में कुछ गड़बड़ चल रही है और एज वेरिफिकेशन टूल 18 साल से बड़े एडल्ट्स को भी माइनर बता रहा है, जिससे उन्हें वीडियोज देखने में दिक्कत आ रही है. 

Continues below advertisement

सही तरीके से काम नहीं कर रहा सिस्टम

यूट्यूब का एआई एज वेरिफिकेशन सिस्टम सही तरीके से काम नहीं कर रहा है. कई यूजर्स सोशल मीडिया पर इसे लेकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. गूगल की तरफ से एज वेरिफिकेशन के कई तरीके इंप्लीमेंट किए जाने के बाद भी यह व्यस्क यूजर्स को नाबालिग बता रहा है. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने बताया कि वह 21 साल का है, लेकिन यूट्यूब उसे माइनर बता रही है. इसी तरह एक और यूजर ने बताया कि उसकी उम्र 18 साल से ज्यादा है, लेकिन यूट्यूब उसे व्यस्क नहीं मान रही. एज वेरिफाई करने पर यूट्यूब की तरफ से वार्निंग मैसेज आता है, जिसमें लिखा होता है कि आपकी उम्र वेरिफाई नहीं हो सकी है, इसलिए कुछ सेटिंग में बदलाव किए जा रहे हैं.

Continues below advertisement

यूजर्स के पास अब केवल यह ऑप्शन

सिस्टम में गड़बड़ी के बाद अब यूजर के पास केवल मैनुअल तरीके से उम्र वेरिफाई करने का ऑप्शन बचा है. यूजर्स अपनी सेल्फी, क्रेडिट कार्ड या किसी आईडी की मदद से ही उम्र वेरिफाई कर सकते हैं. बता दें कि यूट्यूब ने अभी केवल अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम और कुछ यूरोपीय देशों में एआई एज वेरिफिकेशन सिस्टम यूज किया है. कुछ ऐप्स डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर पर भी गूगल ऐसा सिस्टम यूज कर रही है.

ये भी पढ़ें-

इस देश में AI चैटबॉट्स के प्यार में पागल हो रहे हैं लोग, स्टडी में सामने आई हैरान कर देने वाली जानकारी