JioPhone Next: रिलायंस के JioPhone Next का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. यह भारत का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन होगा. रिलायंस AGM में कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी ने इस फोन का ऐलान किया था.  मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेज की वार्षिक बैठक में कहा था कि JioPhone Next को मार्केट में इस साल गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर यानी 10 सितंबर से उपलब्ध कराया जाएगा. 


खरीदने के लिए होंगे कई ऑप्शन
Reliance Jio इस फोन को खरीदने के लिए लोगों को अलग-अलग विकल्प देना चाहती है. इन्हीं में से एक विकल्प यह है कि इस फोन को 500 रुपये से कम कीमत में प्री-बुक किया जा सकेगा. मीडिया रिपोट्स के मुताबिक Reliance Jio अलग-अलग पेमेंट मोड के जरिए JioPhone Next को बेचने के लिए कई भारतीय बैंकों और लोन देने वाले भागीदारों के साथ साझेदारी कर रही है. कंपनी का लक्ष्य है कि वह अगले 6 महीनों में 50 मिलियन यूनिट्स बेचकर 10,000 करोड़ तक का कारोबार करे.  जियो फोन को वन-टाइम पेमेंट ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकेगा लेकिन कंपनी का प्लान है कि ग्राहकों को बिना पूरा पैसा चुकाए भी फोन उपलब्ध कराया जाए.


दो मॉडल्स में आ सकता है फोन



  • मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, JioPhone Next  दो मॉडल्स में लॉन्च हो सकता है.  बेसिक मॉडल 5,000 रुपये तो  एडवांस मॉडल की कीमत 7,000 रुपये के आस-पास की होगी.

  • इनको खरीदने के लिए 10 फीसदी राशि का भुगतान करना होगा. बेसिक मॉडल के लिए 500 रुपये और एडवांस मॉडल के लिए 700 रुपये देने होंगे.

  • बाकी बची रकम पेमेंट बैंक या लैंडिंग पार्टनर के साथ किस्तों के जरिए दी जा सकती है. अभी यह क्लियर नहीं है कि इस पर्चेज मॉडल में EMI में ब्याज शामिल होगा या नहीं.

  • यह ध्यान रखें कि अभी तक कंपनी की तरफ से फोन की आधिकारिक कीमत की घोषणा नहीं की गई है. वहीं कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि लेकिन JioPhone Next को बाजार में 3,499 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा.


JioPhone Next के फीचर्स



  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक JioPhone Next में 5.5 इंच एचडी डिस्प्ले, 2500mAh बैटरी, 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होगा.

  • हैंडसेट में क्वालकॉम QM215 प्रोसेसर और 2 जबी या 3 जीबी रैम दिए जा सकते हैं.

  • फोन में 16 जीबी या 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज हो सकी है.

  • हैंडसेट में 4G VoLTE और ड्यूल-सिम सपॉर्ट मिलेगा.


कई विशेष फीचर्स



  • JioPhone Next को रिलायंस ने गूगल के साथ पार्टनरशिप में बनाया है.

  • कई फीचर्स हैं को विशेष रूप से जियोफोन नेक्स्ट के लिए ही कस्टमाइज़ कर बनाया गया है.

  • JioPhone Next में लेटेस्ट ऐंड्रॉयड और सिक्यॉरिटी अपडेट्स मिलेंगे.

  • इसमें ओवर-द-एयर अपडेट के अलावा नए फीचर्स और कस्टमाइज़ेशन भी मिलते रहेंगे.

  • फोन में Google Play Protect बिल्ट-इन है जो गूगल का वर्ल्ड-क्लास सिक्यॉरिटी और मैलवेयर प्रोटेक्शन ऐप है.


इन फोन्स से होगा मुकाबला


हालांकि रिलायंस सस्ता फोन बाजार में ला रहा है लेकिन पहले से ही कई फोन हैं जो कि 5 हजार से कीमत में उपलब्ध हैं और अच्छे खासे फीचर्स से लैस भी हैं. जानते हैं इनके बारे में.


Micromax Spark Go



  • इस फोन की कीमत सिर्फ 3,999 रुपये है.

  • इसमें डुअल सिम के साथ एंड्रॉयड ओरियो का गो एडिशन दिया गया है.

  • फोन में 5 इंच की FWVGA डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 480x854 पिक्सल है.

  • इस फोन में स्प्रिडट्रम का SC9832E प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए माली T720 जीपीयू, 1 जीबी रैम व 8 जीबी स्टोरेज है जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

  • फोन में 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है. दोनों कैमरे के साथ फ्लैश लाइट मिलेगी.

  • इसमें 2000mAh की बैटरी है और कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 0, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक है.


LAVA Z1



  • इस फोन में 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी की स्टोरेज दी गई है.

  • फोन में 5 इंच की डिस्प्ले है जिस पर भी गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन है.

  • फोन में मीडियाटेक हीलियो A20 प्रोसेसर है.

  • कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, ब्लूटूथ, 5एमएम का हेडफोन जैक और 3100mAh की बैटरी है.

  • Lava Z1 में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

  • फोन में 5 मैग्नेट स्पीकर भी है.

  • Lava Z1 की कीमत 4,499 रुपये है. यह भारत में बिकने वाला इस साल का सबसे सस्ता 4जी स्मार्टफोन भी है.

  • कुछ ऑनलाइन वेबसाइट्स पर 4,998 रुपये से 5,199 रुपये में भी बिक रहा है.


यह भी पढ़ें: 


Itel ने लॉन्च किया बेहद सस्ता Vision 2S स्मार्टफोन, 7 हजार रुपये में मिलेगी 5000mAh की बैटरी


Smartphone Tips: स्मार्टफोन यूजर्स अक्सर करते हैं ये गलतियां, जान लेंगे तो होगा फायदा