शाओमी (Xiaomi)भारत में अपने 9 साल पूरा करने के मौके पर कस्टमर्स के लिए एक स्पेशल सेल शाओमी टर्न्स 9 सेल (Xiaomi turns 9 sale) लेकर आई है. 10 जुलाई तक चलने वाली इस सेल में इसमें आप 50 प्रतिशत तक के ऑफ पर स्मार्टफोन, 60 प्रतिशत तक के ऑफ पर स्मार्ट टीवी और 80 प्रतिशत तक के ऑफ पर घरेलू लाइफस्टाइल के सामान खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं, लैपटॉप और टैबलेट पर तो 28000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. इसके अलावा आपको कई क्रेजी डील्स मिल रहे हैं.


स्मार्टफोन पर धमाकेदार छूट


शाओमी के इस सेल में उदाहरण के तौर पर आप 13,999 रुपये कीमत वाले स्मार्टफोन Redmi 12C को सिर्फ 7,899 रुपये में खरीद सकते हैं. इसी तरह, 89,999 रुपये कीमत वाले स्मार्टफोन Xiaomi 13 Pro को सिर्फ 69,999 रुपये में खरीद सकते हैं. 33,999 रुपये कीमत वाले  Redmi Note 12 Pro+ 5G स्मार्टफोन को सिर्फ 25,999 रुपये में खरीद सकते हैं.


स्मार्ट टीवी काफी सस्ता मिल रहा


शाओमी के स्मार्ट टीवी सस्ते दाम पर खरीदा जा सकता है. उदाहरण के लिए 32 इंच साइज और 24,999 रुपये कीमत वाला स्मार्ट टीवी महज 9,749 रुपये में बिक रहा. इसी तरह 75 इंच और 1,99,999 रुपये कीमत वाला  Mi QLED TV स्मार्ट टीवी 1,29,999  रुपये में बिक रहा है. 55 इंच और 69,999 रुपये कीमत वाला टीवी अभी 47,999 रुपये में बिक रहा है. 


इंस्टैंट डिस्काउंट और कैशबैक का भी मौका


शाओमी की इस सेल (Xiaomi turns 9 sale) में आप किफायती दामों पर खरीदारी तो कर ही सकते हैं, बल्कि इंस्टैंट डिस्काउंट और कैशबैक का एक्स्ट्रा बेनिफिट भी ले सकते हैं. हां इसके लिए आपके पास आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड होने चाहिए. आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के कार्ड पर 8000 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट जबकि एचडीएफसी बैंक (HDFC bank) के क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से खरीदारी करने पर 3000 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट ले सकते हैं. अगर मोबिक्विक वॉलेट से खरीदारी करते हैं तो 20 प्रतिशत तक कैशबैक पा सकते हैं.


यह भी पढ़ें


Smartphone के ये हैं जरूरी कम्पोनेंट्स, एक साथ मिलकर बनाते हैं स्मार्ट डिवाइस, यहां समझें किसका क्या है रोल