Xiaomi Pad 6 Launched: चीनी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी शाओमी ने भारत में आज Xiaomi Pad 6 को लॉन्च कर दिया है. पैड की-बोर्ड और एक पैन सपोर्ट के साथ आता है. कंपनी ने पैड को दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है जिसमें 6/128GB और 8/256GB है. चीन में कंपनी ने ये टैब पहले ही लॉन्च कर दिया था जहां कंपनी ने इसका प्रो वेरिएंट भी लॉन्च किया है. हालांकि भारत में प्रो वेरिएंट पेश नहीं किया गया है.


कीमत


Xiaomi Pad 6 के 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है जबकि 8/256GB वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये है. यदि आप आईसीआईसीआई बैंक के कार्ड से पेमेंट करके ये पैड खरीदते हैं तो आपको 3,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. पैड के अलावा कम्पनी ने की-बोर्ड भी लॉन्च किया है जिसकी कीमत 4,999 रुपये है, स्मार्ट पैन की कीमत 5,999 रुपये और पैड केस की कीमत 1,499 रुपये है.  


स्पेक्स 


ये पैड 11 इंच की 2.8K LCD डिस्प्ले के साथ आता है जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. फोटोग्राफी के लिए इसमें बेक साइड पर 13MP और फ्रंट में 8MP का कैमरा मिलता है. पैड की स्क्रीन HDR10+ और Dolby Vision को सपोर्ट करती है, साथ ही इसमें कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है. Xiaomi pad 6 में Qualcomm Snapdragon 870 चिपसेट और 8,840 mAh की दमदार बैटरी 33 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है.


अगले महीने लॉन्च होगा ये ट्रांसपेरेंट फोन


नथिंग अगले महीने अपना Nothing Phone 2 बाजार में लॉन्च करेगा. मोबाइल की कई डिटेल्स सामने आ चुकी हैं. इसमें आपको 4700 एमएएच की बैटरी, Snapdragon 8+ Gen 1 SOC और  6.7 इंच की OLED डिस्प्ले मिलेगी जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी. फोन को आप फ्लिपकार्ट के माध्यम से खरीद पाएंगे.


यह भी पढ़ें: WhatsApp के ये नए फीचर्स क्या आपने ट्राई किए ? हाल फिलहाल में ये सब हुआ है लॉन्च