Xiaomi TV ES Pro 2022 Launch: Xiaomi ने अपनी 2022 TV ES Pro सीरीज का विस्तार करते हुए एक साथ तीन 4K LED TV मार्केट में लॉन्च कर दिए हैं. Xiaomi के इन टीवी को 55 इंच, 65 इंच और 75 इंच साइज में मार्केट में उतारा गया है. यहां यह स्पष्ट कर दें कि Xiaomi ने सभी टीवी को चीन की मार्केट में लॉन्च किया है और भारत में लॉन्चिंग को लेकर फिलहाल कोई खबर सामने नहीं आई है. इन टीवी के साथ 4के रिजॉल्यूशन दिया गया है. इसके अलावा 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिल रही है. आइए इन तीनों टीवी के फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.


Xiaomi TV ES Pro 55 इंच, 65 इंच, 75 इंच के Specifications



  • Xiaomi TV ES Pro सीरीज के इन तीनों टीवी के साथ 4K (3840X2160 पिक्सल) रिजॉल्यूशन दिया गया है.

  • Xiaomi TV ES Pro सीरीज में डिस्प्ले के साथ एलईडी बैकलाइटिंग भी दी गई है. इसके साथ ही, 178 डिग्री का व्यूइंग एंगल मिलेगा.

  • Xiaomi के इन सभी टीवी में मीडियाटेक 9617 प्रोसेसर दिया गया है, जो कि एक क्वॉडकोर प्रोसेसर है. इसके साथ ARM Cortex-A73 CPU भी दिया जा रहा है.

  • ग्राफिक्स के लिए टीवी में ARM Mali-G52 MC1 है.

  • Xiaomi के इन तीनों टीवी में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है.

  • टीवी के साथ वॉयस कंट्रोल के लिए माइक्रोफोन की सुविधा भी दी हुई है.

  • तीनों टीवी के साथ बेजललेस डिजाइन और डिस्प्ले की ब्राइटनेस 700 निट्स दी गई है.

  • टीवी के साथ HDR10, Dolby Vision, MEMC, ALLM और AMD's FreeSync प्रीमियम का सपोर्ट दिया गया है.

  • टीवी के साथ 25W के स्पीकर की सुविधा है, जिसके साथ Dolby Atmos का भी सपोर्ट मिल रहा है.

  • सभी टीवी एंड्रॉयड 11 के सपोर्ट के साथ आते हैं.


Xiaomi TV ES Pro 55 इंच, 65 इंच, 75 इंच के Price


Xiaomi TV ES Pro 55 इंच की कीमत 3,599 चीनी युआन (करीब 42,500 रुपये), Xiaomi TV ES Pro 65 इंच की कीमत 4,599 चीनी युआन (करीब 54,300 रुपये) और Xiaomi TV ES Pro 75 इंच की कीमत 7,499 युआन (करीब 88,500 रुपये) है.


 


Cyber Attack: Cleartrip पर बड़ा साइबर अटैक, डार्क वेब पर बिक रहा यूजर्स का निजी डाटा