नई दिल्ली: Apple WWDC 2020 कल से शुरू हो चुका है. ये वर्चुअल इवेंट 26 जून तक चलेगा. एपल ने इस इवेंट में iOS 14 को पेश किया है. इसके साथ ही कंपनी ने नए सॉफ्टवेयर अपडेट iPadOS 14 का भी एलान किया है. इसके अलावा कंपनी ने और भी कई सारे फीचर्स को जोड़ा है. इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम में होम स्क्रीन को री-डिजाइन किया गया है.


iPadOS 14 के पब्लिक बीटा वर्जन को अगले महीने रोलआउट किया जा सकता है. फिलहाल इसका डिवेलपर प्रिव्यू ऐपल डिवेलपर प्रोग्रम मेंबर्स के लिए अवेलेबल किया गया है. अभी iPad में फेस टाइम के साथ दूसरी कॉल्स स्क्रीन को ब्लॉक हो जाती हैं लेकिन नए OS के बाद इनकमिंग कॉल्स एक बैनर की तरह दिखाई देंगी.


Siri को किया री-डिजाइन


iPadOS 14 में Siri के लिए भी नया डिजाइन दिया गया है. इसके लिए स्क्रीन में नीचे की तरफ एक छोटा बटन दिया गया है. पहले होम बटन को लॉन्ग प्रेस करने पर Siri का इस्तेमाल किया जाता है. इस ओएस में सिरी ये पता लगाएगा कि यूजर्स को किसी ऐप का यूज करने में कोई परेशानी न हो.


नए डिजाइन में ये होगा खास


कंपनी के मुताबिक नए अपडेट के साथ iPad के सर्च में भी कई बदलाव देखने को मिलेंगे. कंपनी की मानें तो नए ओएस में ऐप्स को लोकेट और सर्च करने के साथ ही कॉन्टैक्ट और फाइल्स को ऐक्सेस करना भी ईजी होगा. इसमें यूजर्स को फोटोज, फाइल्स, नोट्स, कैलेंडर जैसे दूसरे कई ऐप्स में नए डिजाइन मिलेंगे.


iOS 14 के तहत दिए नए फीचर्स


नए iOS 14 अपडेट सॉफ़्टवेयर के स्तर पर कई बदलाव किए गए हैं. जिनमें रिडिज़ाइन्ड स्क्रीन जैसी सुविधाएं शामिल हैं, जिन्हें ऐप लाइब्रेरी कहा जाता है. iOS 14 के अपडेट के जरिए अलग-अलग पेज के लिए क्लीनर फीचर इंट्रोड्यूस किए गए हैं. नए अपडेट के माध्यम से एपल डिवाइस में विजेट के जरिए एप की साइज और लोकेशन कस्टमाइज किया जा सकता है. जैसे आप मौसम के बारे में जानकारी रखने वाले बॉक्स का आकार और उसकी लोकेशन बदल पाएंगे.


ये भी पढ़ें


WWDC 2020: जानें एपल के नए MacOS Big Sur में क्या है खास, पहले के मुकाबले किन नए फीचर्स को किया गया शामिल

किन नए फीचर्स को Apple ने अपने नए iOS 14 अपडेट में किया है इंट्रोड्यूस, यहां जानें