पिछले कुछ दिनों से कयास लगाए जा रहे हैं कि शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म TikTok भारत में वापस आ सकता है. अब इन कयासों पर सरकार की तरफ से प्रतिक्रिया आई है. दरअसल, हालिया दिनों में भारत और चीन के रिश्तों में गर्मजोशी देखी गई है. इसके अलावा कुछ दिन पहले भारत में टिकटॉक की वेबसाइट एक्सेसिबल थी. कई यूजर्स ने बताया था कि वो इस वेबसाइट का होमपेज एक्सेस कर पा रहे हैं. इसके बाद से ही ऐसे कयास लगाए जाने लगे थे कि चीनी कंपनी बाइटडांस के मालिकाना हक वाला टिकटॉक भारत में वापसी कर सकता है. 

Continues below advertisement

सरकार ने क्या कहा?

मनीकंट्रोल से बात करते हुए केंद्रीय IT और सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस मुद्दे पर सरकार का पक्ष रखा है. उन्होंने कहा कि टिकटॉक से बैन हटाने का कोई प्रस्ताव नहीं है. वैष्णव ने कहा कि इस बारे में किसी भी तरफ से कोई प्रस्ताव नहीं आया है. ऐसे में फिलहाल उन कयासों पर विराम लग गया है, जिसमें जल्द ही टिकटॉक की भारत वापसी की बातें कही जा रही थीं.

Continues below advertisement

टिकटॉक पर कब लगी थी पाबंदी?

करीब 5 साल पहले चीन के साथ सीमा पर हुए तनाव को लेकर भारत सरकार ने टिकटॉक समेत कई चाइनीज ऐप्स को बैन कर दिया था. पहले ही आदेश में बैन होने वाली ऐप्स की लिस्ट में टिकटॉक का भी नाम था. उस समय सरकार ने कहा था कि ये ऐप्स भारत की संप्रुभता, एकता, सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए खतरा है. टिकटॉक के साथ-साथ उस समय बाइटडांस की दूसरी ऐप्स को भी भारत में बंद कर दिया गया था. इनमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हेलो और वीडियो एडिटिंग ऐप कैपकट आदि शामिल थीं. 

अमेरिका में भी लग चुका है बैन

भारत की तरह अमेरिका में भी टिकटॉक पर बैन लगा हुआ है. हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति का कहना है कि अमेरिकी बायर इस ऐप को खरीदने के लिए तैयार है. दरअसल, अमेरिका ने इसी साल राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा होने का हवाला देते हुए इस ऐप को बैन कर दिया था. अमेरिका में इसके संचालन के लिए यह शर्त रखी गई है कि इस ऐप का मालिक अमेरिकी व्यक्ति या कंपनी होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें-

हर साल सितंबर में ही क्यों नई iPhone सीरीज लॉन्च करती है Apple? 1-2 नहीं, इसके पीछे हैं कई कारण, जानिए