5G SIM Card Work in a 3G or 4G Smartphone: देशभर में 5G या 5G प्लस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाने लगा है. लेकिन कई लोग ऐसे हैं, जो अभी भी 3G या 4G स्मार्टफोन यूज कर रहे हैं. ऐसे में मन में सवाल उठ रहा होगा कि क्या 4G सिम से 5जी इस्तेमाल कर सकते हैं या नहीं? आइए, हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं. 


स्मार्टफोन और सिम कार्ड दोनों का 5G होना बेहद जरूरी

दरअसल, 5G का इस्तेमाल करने के लिए स्मार्टफोन और सिम कार्ड दोनों का 5G होना बेहद जरूरी है.  4G सिम में 5G नेटवर्क का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. अगर आपके पास 3G या 4G फोन है तो सबसे पहले आपको 5G फोन खरीदना पड़ेगा, जिस तरह से 3G के बाद 4G पर शिफ्ट होने के लिए लोगों ने 4G सिम खरीदा था. इसी तरह 4G सिम 5G पर शिफ्ट होने के लिए सिम कन्वर्ट करवाना जरूरी है. इसके लिए आपको आउटलेट या ऑनलाइन सिम की बुकिंग करानी जरूरी है. ये बुकिंग आप मुफ्त में करवा सकते हैं.

क्या सॉफ्टवेयर अपडेट करने के बाद स्मार्टफोन में 5G चला सकते हैं?

कुछ लोगों के ये भी सवाल हैं कि क्या सॉफ्टवेयर अपडेट करने के बाद स्मार्टफोन में 5G चला सकते हैं? आपको बता दें कि 5G टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने के लिए स्मार्टफोन में 5G बैंड का होना जरूरी है. यह एक तरह का हार्डवेयर है. किसी भी तरह का सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने के बाद या एंड्राइड अपडेट करने के बाद भी 4G स्मार्टफोन में 5G नेटवर्क का मजा नहीं ले सकते हैं. आपका स्मार्टफोन 4जी है या 5G, इसकी जांच करने के लिए स्मार्टफोन की सेटिंग में जाकर नेटवर्क सिलेक्शन में चेक कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें-


iOS 18 में AI फीचर्स के लिए एप्पल थामेगी OpenAI का हाथ! क्या होने वाला है खास