Refrigerator Maintenance :  सर्दी के मौसम में फ्रिज का इस्तेमाल काफी कम हो जाता है, ऐसे में फिर भी बहुत से लोग इस मौसम में फ्रिज को चालू रखते हैं, लेकिन कई बार आपने देखा होगा कि फ्रिज में से कट-कट की आवाज आती है, जो अचानक से शुरू होती है और फिर अपने आप बंद हो जाती है. अगर आपके फ्रिज में से भी ऐसी आवाज आ रही है, तो आपको यहां हम इसके पीछे की वजह बताने जा रहे हैं. जिसको जानकार आप अपने फ्रिज में से आने वाली इस आवाज को बंद कर सकते हैं. 


लूज़ कनेक्शन


फ्रिज में कट कट की आवाज आने का कारण लूज़ कनेक्शन भी हो सकते हैं. इसके अलावा जिस पॉइंट में फ्रिज का प्लग लगा होता है वह पॉइंट जल जाता है, जिससे बिजली कनेक्शन लूज़ हो सकते हैं. ऐसे में आप पावर पॉइंट को चैक करें अगर समस्या है तो ठीक करवाएं.


फ्रिज का ओवरलोड प्रोटेक्टर हो गया है खराब


फ्रिज का ओवरलोड प्रोटेक्टर कंप्रेसर को ओवरलोड होने व जलने से बचाता है. अगर कभी फ्रिज के पास कंप्रेसर के पास कट कट की आवाज आती है तो ये ओवरलोड के कारण आ सकती है तो ऐसे में इसको बदलने की जरूरत पड़ती है.


फ्रिज में कंप्रेसर आयल व रेफ्रीजिरेन्ट का गलत मिश्रण


फ्रिज में कट-कट आवाज के पीछे का कारण गलत गैस मिश्रण से भी हो सकती है. अगर आप एक R-12 गैस के फ्रिज में R-134 गैस को चार्ज करते है तो एक अजीब सी चिट चिट की आवाज आती है, मानो जैसे गर्म तेल में पानी गिरता है.


फ्रिज का कंडेंसर कॉइल हो जाए लूज


फ्रीजर के पीछे जो लोहे की जाली या कंडेंसर कॉइल लगी होती है. उसका नट या स्क्रू ढीला हो जाता है. तो भी फ्रिज से आवाज आती है. इसके अलावा कंडेंसर कॉइल का कॉइल पाइप फ्रिज बॉडी के साथ अटैच होने लगता है तो इससे होने वाले कम्पन के कारण भी आवाज आ सकती है.


यह भी पढ़ें : 


WhatsApp यूजर्स को देने होंगे पैसे, ऐप यूज करना नहीं होगा अब फ्री!