Social Media: आजकल की आधुनिक दुनिया में अगर सोशल मीडिया बंद हो जाएगा, तो शायद आम लोगों की जिंदगी में भी ब्रेक लग सकता है. सोशल मीडिया लोगों के लिए काफी जरूरी हो गया है. भारत समेत पूरी दुनिया के लोग कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं. भारत में फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप, ट्विटर, स्नैपचैट जैसे कई सोशल मीडिया ऐप्स और प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाता है.


ये सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अमेरिका में बनाई गई है, तो क्या आप जानते हैं कि अमेरिका में रहने वाले लोग सबसे ज्यादा यूज किस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का करते हैं. अगर आप नहीं जानते हैं तो आइए हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देते हैं.


अमेरिका में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला ऐप


Per Research Center के द्वारा किए एक सर्वे में पाया गया है कि यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका यानी यूएसए में रहने वाले ज्यादातर लोग सबसे ज्यादा इस्तेमाल यूट्यूब का करते हैं. इस सर्वे में आई रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के 83% अडल्ट्स यूट्यूब का इस्तेमाल करते हैं, जो कि दुनिया का सबसे लोकप्रिय वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है.


इस लिस्ट में यूट्यूब के बाद दूसरे नंबर पर फेसबुक है, जिसे अमेरिका के 68 प्रतिशत लोग यूज करते हैं. 


तीसरे नंबर पर इंस्टाग्राम का नंबर आता है, जिसे अमेरिका में रहने वाले 47 प्रतिशत लोग इस्तेमाल करते हैं.


इस लिस्ट में चौथे नंबर पर पिनटरेस्ट है, जिसे अमेरिका में रहने वाले 35 प्रतिशत लोग इस्तेमाल करते हैं.


इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर चीन का ऐप टिकटॉक है, जिसे अमेरिका में रहने वाले 33 प्रतिशत लोग इस्तेमाल करते हैं.


इस लिस्ट में छठें नंबर पर लिंकडन है, जिसे अमेरिका में रहने वाले 30 प्रतिशत लोग इस्तेमाल करते हैं.


इस लिस्ट में सातवें नंबर पर व्हाट्सऐप है, जिसे अमेरिका में रहने वाले 29 प्रतिशत लोग इस्तेमाल करते हैं.


इस लिस्ट में आठवें नंबर पर स्नैपचैट है, जिसे अमेरिका में रहने वाले 27 प्रतिशत लोग इस्तेमाल करते हैं.


इस लिस्ट में नौवें नंबर पर एक्स (ट्विटर) है, जिसे अमेरिका में रहने वाले 22 प्रतिशत लोग इस्तेमाल करते हैं.


इस लिस्ट में दसवें नंबर पर रेडिट है, जिसे अमेरिका में रहने वाले 22 प्रतिशत लोग इस्तेमाल करते हैं.


फेसबुक और इंस्टाग्राम से आगे यूट्यूब



  • 1. YouTube - 83%

  • 2. Facebook - 68%

  • 3. Instagram - 47%

  • 4. Pinterest - 35%

  • 5. TikTok - 33%

  • 6. Linkedln - 30%

  • 7. WhatsApp -  29%

  • 8. Snapchat - 27%

  • 9. Twitter (X) - 22%

  • 10. Reddit - 22%


यह भी पढ़ें: Budget 2024: इस ऐप में मिलेगी बजट की पूरी जानकारी, हिंदी और इंग्लिश में डाउनलोड कर पाएंगे PDF