दुनिया की सबसे खतरनाक और दूर तक मार करने वाली मिसाइलें अब सिर्फ ताकत नहीं, बल्कि एक देश की सुरक्षा, दबदबे और टेक्नोलॉजी की असली पहचान बन चुकी हैं. इन्हें कहा जाता है – इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल्स (ICBMs).

Continues below advertisement

ये मिसाइलें हजारों किलोमीटर दूर तक परमाणु हथियार ले जा सकती हैं और एकसाथ कई शहरों को टारगेट कर सकती हैं. अब सवाल ये है कि कौन सा देश सबसे आगे है इस तकनीक में? और क्या टॉप 10 में कोई मुस्लिम देश है?

किस देश के पास है सबसे उन्नत मिसाइल तकनीक?

Continues below advertisement

2025 की ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूस इस समय ICBMs के मामले में सबसे आगे है. उसकी मिसाइल RS-28 Sarmat (Satan II) दुनिया की सबसे भारी और खतरनाक मिसाइल मानी जाती है. इसकी रेंज 18,000 किलोमीटर है और एकसाथ कई परमाणु हथियार अलग-अलग जगहों पर गिरा सकती है.

दूसरे नंबर पर चीन की DF-41 आती है, जिसकी रेंज 15,000 किमी तक है. फिर अमेरिका की LGM-35 Sentinel और Trident II D5 हैं, जो पनडुब्बी से भी छोड़ी जा सकती हैं और बहुत ज्यादा सटीक होती हैं.

दुनिया की टॉप 10 ICBMs में कौन-कौन शामिल हैं?

  1. RS-28 Sarmat (रूस)
  2. DF-41 (चीन)
  3. LGM-35 Sentinel (अमेरिका)
  4. Trident II D5 (अमेरिका/ब्रिटेन)
  5. RS-24 Yars (रूस)
  6. M51 (फ्रांस)
  7. R-29RMU2.1 Layner (रूस)
  8. LGM-30G Minuteman III (अमेरिका)
  9. JL-2 (चीन)
  10. Agni-V (भारत)

क्या टॉप 10 में कोई मुस्लिम देश शामिल है?

नहीं, 2025 की टॉप 10 ICBMs की लिस्ट में कोई भी मुस्लिम देश शामिल नहीं है. इसका मतलब ये है कि चाहे पाकिस्तान, ईरान या किसी और मुस्लिम देश के पास बैलिस्टिक मिसाइलें हों, लेकिन वो अभी इस टॉप लेवल की टेक्नोलॉजी और रेंज तक नहीं पहुंचे हैं.

भारत, जो एक गैर-मुस्लिम लेकिन एशियाई देश है, इस लिस्ट में Agni-V के ज़रिए शामिल है. यह मिसाइल 5,000–8,000 किमी दूर तक मार कर सकती है और भारत की सुरक्षा नीति का अहम हिस्सा बन चुकी है.

क्या आने वाले समय में मुस्लिम देश इस लिस्ट में आ सकते हैं?

पाकिस्तान, ईरान और कुछ खाड़ी देश लगातार अपनी मिसाइल टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे हैं, लेकिन फिलहाल उनकी मिसाइलों की रेंज और तकनीक इतनी एडवांस नहीं है कि वो ICBM की टॉप लिस्ट में आ सकें.

हालांकि, पाकिस्तान के पास शॉर्ट और मिड-रेंज बैलिस्टिक मिसाइलें ज़रूर हैं, जैसे Shaheen और Ghauri, लेकिन उनकी रेंज 3,000 किमी से कम है, इसलिए वो इंटरकॉन्टिनेंटल कैटेगरी में नहीं आतीं.

2025 में सबसे बेहतरीन बैलिस्टिक मिसाइल टेक्नोलॉजी रूस, चीन और अमेरिका के पास है. इनकी मिसाइलें न सिर्फ ज़्यादा दूरी तक मार कर सकती हैं, बल्कि एकसाथ कई शहरों को निशाना बनाने की ताकत रखती हैं.

मुस्लिम देश फिलहाल इस होड़ में पीछे हैं, लेकिन आने वाले समय में अगर उन्होंने अपने रक्षा बजट और टेक्नोलॉजी को तेज़ी से बढ़ाया, तो हो सकता है कि इस लिस्ट में उनका नाम भी दिखाई दे.