आज के दौर में मोबाइल फोन सिर्फ बात करने का ज़रिया नहीं रह गया है. ये इंटरनेट चलाने, फोटो खींचने, पढ़ाई करने, गेम खेलने और सोशल मीडिया से जुड़े रहने का सबसे अहम साधन बन चुका है. अब तो हालत ये है कि कई देशों में मोबाइल फोन की संख्या वहां की आबादी से भी ज़्यादा हो गई है.

आइए जानते हैं उन देशों के बारे में जहां सबसे ज़्यादा मोबाइल फोन इस्तेमाल किए जाते हैं:

चीन- करीब 1.32 अरब मोबाइल कनेक्शन

चीन दुनिया का सबसे ज़्यादा आबादी वाला देश है, और वहीं मोबाइल इस्तेमाल में भी ये नंबर वन है. यहां शहरों से लेकर गांवों तक, हर जगह मोबाइल का इस्तेमाल आम है. चीन की सबसे बड़ी मोबाइल सर्विस कंपनी चाइना मोबाइल है, जिसके करोड़ों यूजर्स हैं.

भारत- 1.17 अरब से ज़्यादा मोबाइल यूजर

भारत भी इस लिस्ट में काफी आगे है. यहां भी मोबाइल का ज़बरदस्त क्रेज़ है, चाहे गांव हो या शहर. हालांकि, अभी भी हर किसी के पास स्मार्टफोन नहीं है, लेकिन आने वाले सालों में इसमें तेज़ी से बढ़ोतरी की उम्मीद है. वोडाफोन आइडिया, जियो और एयरटेल जैसी कंपनियां यहाँ के बड़े नाम हैं.

अमेरिका- करीब 32.7 करोड़ मोबाइल कनेक्शन

अमेरिका में ज़्यादातर लोग स्मार्टफोन यूज करते हैं. टेक्नोलॉजी के मामले में यह देश पहले से ही काफी आगे है, इसलिए यहां मोबाइल और इंटरनेट दोनों का इस्तेमाल काफी ज्यादा होता है.

ब्राज़ील- लगभग 28.4 करोड़ मोबाइल यूजर्स

दक्षिण अमेरिका का सबसे बड़ा देश ब्राज़ील भी मोबाइल फोन के इस्तेमाल में पीछे नहीं है. यहां लोग खासकर एंड्रॉयड स्मार्टफोन ज़्यादा यूज़ करते हैं. Vivo नाम की कंपनी यहाँ सबसे बड़ी टेलीकॉम सेवा देती है.

रूस- 25 करोड़ से ज़्यादा मोबाइल कनेक्शन

रूस में भी मोबाइल का चलन खूब है. यहां की बड़ी मोबाइल कंपनियों में MTS, Beeline और MegaFon शामिल हैं. इन कंपनियों की सेवाएं पूरे देश में फैली हुई हैं.

अन्य बड़े देश जिनमें मोबाइल यूज़र की संख्या करोड़ों में है:

  • इंडोनेशिया- लगभग 23.6 करोड़
  • नाइजीरिया-16.7 करोड़ से ज़्यादा
  • बांग्लादेश- करीब 15.7 करोड़
  • पाकिस्तान-15 करोड़ से अधिक
  • जापान- लगभग 14.6 करोड़

मोबाइल की बढ़ती पहुंच का असर

मोबाइल फोन ने सिर्फ बातचीत आसान नहीं की, बल्कि लोगों की ज़िंदगी को भी काफी हद तक बदल दिया है. पढ़ाई, नौकरी, बिजनेस, बैंकिंग और यहां तक कि आपातकाल में मदद पाने के लिए भी अब मोबाइल फोन सबसे अहम ज़रिया बन चुका है. ख़ासकर उन देशों में जहां अब भी सड़कें और बिजली जैसी सुविधाएं पूरी तरह नहीं पहुंच पाईं, वहां मोबाइल ने लोगों को दुनिया से जोड़ने का काम किया है.

नतीजा क्या निकला?

आज दुनिया के कई देशों में मोबाइल फोन का आंकड़ा करोड़ों में है. और ये सिर्फ एक आंकड़ा नहीं है, बल्कि ये बताता है कि टेक्नोलॉजी अब हर इंसान की ज़िंदगी का हिस्सा बन चुकी है. आने वाले समय में ये संख्या और भी तेज़ी से बढ़ेगी.