नई दिल्लीः व्हाट्सऐप के दुनिया भर में करोड़ों यूजर्स हैं. कंपनी लगातार अपने फीचर को एडवांस बनाती रहती है ताकि यूजर्स इसका इस्तेमाल करने में बेहतर फील करें. हालिया रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सऐप जल्द ही अपने यूजर्स के लिए एक और नया फीचर लॉन्च करने वाला है. इसके जरिए वे अपने ऐप का कलर चेंज कर सकेंगे. इसके अलावा चैट टेक्स्ट का कलर भी बदला जा सकेगा. फिलहाल व्हाट्सऐप इस फीचर पर काम कर रहा है और जल्द ही इसे लॉन्च किया जाएगा. व्हाट्सऐप ने आधिकारिक तौर पर इसे लॉन्च करने की तारीख का ऐलान नहीं किया है.


इस फीचर पर भी चल रहा काम


रिपोर्ट की मानें तो व्हाट्सऐप अपने चैट बैकअप को सिक्योर करने के फीचर पर भी काम कर रहा है. पिछले साल व्हाट्सऐप ने व्हाट्सऐप पेमेंट, क्यूआर कोड, एडवांस सर्च ऑप्शन, एनिमेटेड स्टीकर समेत तमाम फीचर लॉन्च किए थे. इनका इस्तेमाल पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक खूब किया जाता है. हाल ही में व्हाट्सऐप ने अपने डेस्कटॉप यूजर्स के लिए वॉइस और वीडियो कॉलिंग का फीचर भी लॉन्च किया था.


नई प्राइवेसी पॉलिसी पर चल रहा है विवाद


इन दिनों व्हाट्सऐप अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर विवादों में है. कंपनी की नई पॉलिसी अगले महीने से लागू हो जाएगी. जो लोग इस पॉलिसी को एक्सेप्ट नहीं करेंगे उन्हें अपना व्हाट्सऐप अकाउंट डिलीट करना पड़ेगा. ऐसे में लाखों यूजर्स ने व्हाट्सऐप के विकल्प तलाशने शुरू कर दिए हैं. व्हाट्सऐप का विकल्प माने जाने वाले टेलीग्राम, सिग्नल ऐप की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है.