WhatsApp: अगर आप वॉट्सऐप का इस्तेमाल खूब करते हैं तो आपके साथ ये जरूर हुआ होगा कि आप कभी ऐसी जगह या ऐसी स्थिति में होते हैं कि आप सामने वाले व्यक्ति के द्वारा भेजे गए वॉइस नोट को नहीं सुन पाते. ऐसे में हम या तो सामने वाले व्यक्ति से बात को मैसेज में कहने के लिए कहते हैं या फिर ये कहते हैं कि हम वॉइस नोट को थोड़ी देर में सुनकर जवाब देंगे. लेकिन अब आपको ऐसा नहीं करना पड़ेगा. दरअसल, वॉट्सऐप एक नए फीचर पर काम कर रहा है जिसके तहत आप वॉइस नोट को टेक्स्ट में पढ़ पाएंगे.
इस साल आएंगे कई बेहतरीन फीचर्स
दुनिया भर में 2 बिलियन से भी ज्यादा लोग वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं. ये ऐप इतना पॉपुलर है कि आज हर व्यक्ति के फोन में आपको ये ऐप्लीकेशन देखने को मिलेगा. यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कंपनी लगातार कई नए फीचर्स पर काम कर रही है जो धीरे-धीरे लाइव किए जाएंगे. जल्द यूजर्स को वॉट्सऐप स्टेटस पर वॉइस नोट, स्टेटस को रिपोर्ट, टेक्स्ट फोंट में बदलाव आदि कई बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं.
फ्री में मिला ब्लू टिक छीन लेंगे मस्क
इधर दूसरी तरफ, एलन मस्क ने ट्विटर पर पहले से मौजूद ब्लू टिक वाले लोगों के लिए एक बड़ा अपडेट साझा किया है. एलन मस्क ने कहा कि सभी से 'लिगेसी' वाले ब्लू टिक यानी पुराने ब्लू टिक छीन लिए जाएंगे. अब ब्लू टिक लोगों को तभी मिलेगा जब वे ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन खरीदेंगे. भारत में ट्विटर ब्लू के लिए एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स को 900 रुपये प्रति महीने और वेब यूजर्स को 650 रुपये प्रति महीने चुकाने होंगे.
यह भी पढ़ें: तस्वीरों में देखिए आखिर कैसा दिखता है दुनिया का पहला Coca-Cola स्मार्टफोन