WhatsApp अपने यूजर्स के लिए नियमित तौर पर नए फीचर्स लाती रहती है. इसी कड़ी में कंपनी ने एक और फीचर का ऐलान किया है. यह मोबाइल यूजर्स के लिए पहले से उपलब्ध था और अब इसे लिंक्ड डिवाइस पर भी उपलब्ध करवाया जा रहा है. यानी अब लैपटॉप आदि पर भी यह फीचर काम करेगा. यह चैटिंग का मजा बढ़ाने के साथ-साथ प्राइवेसी की चिंता को भी दूर करेगा. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

Continues below advertisement

लिंक्ड डिवाइस पर मिलेगा व्यू वन्स फीचर

कुछ महीने पहले WhatsApp ने व्यू वन्स फीचर पेश किया था. अगर कोई यूजर चाहता है कि उसकी भेजी फोटो, वीडियो या ऑडियो आदि फाइल्स केवल एक बार ही रिसीवर को दिखे तो उसके पास व्यू वन्स सेट करने का ऑप्शन होता है. अब तक यह फीचर केवल मोबाइल यूजर्स के लिए था. यूजर्स लिंक्ड डिवाइस से व्यू वन्स मैसेज भेज भी सकते थे, लेकिन उन्हें चैट में आए व्यू वन्स को लिंक्ड डिवाइस पर एक्सेस करने का अनुमति नहीं थी. अब कंपनी ने इसे बदलते हुए लिंक्ड डिवाइस पर व्यू वन्स मैसेज देखने वाला फीचर रोल आउट करना शुरू कर दिया है.

Continues below advertisement

बीटा यूजर्स के लिए हुआ उपलब्ध

मेटा के मालिकाना हक वाली कंपनी फिलहाल बीटा यूजर्स के लिए यह फीचर रोलआउट कर रही है. यहां से मिले फीडबैक के बाद फीचर में जरूरी बदलाव के साथ इसे अन्य यूजर्स के लिए भी उपलब्ध करवा दिया जाएगा. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आने वाले कुछ हफ्तों में सभी यूजर्स के लिए यह फीचर उपलब्ध हो जाएगा.

भारत में है WhatsApp के सबसे ज्यादा यूजर्स

दुनियाभर में WhatsApp के लिए भारत सबसे बड़ी मार्केट है. यहां कंपनी के सबसे ज्यादा 53.5 करोड़ यूजर्स हैं. वैश्विक यूजर्स की तुलना में भारतीय यूजर्स WhatsApp पर अधिक समय व्यतीत करते हैं. भारत के बाद ब्राजील और अमेरिका में कंपनी के सबसे ज्यादा यूजर्स हैं.

ये भी पढ़ें-

UPI यूजर्स के लिए बड़ी खबर, आज से नहीं हो पाएंगे ऐसे ट्रांजेक्शन, बदल गया है नियम