WhatsApp यूजर्स के लिए एक गुड न्यूज है. दरअसल अब व्हाट्सएप ऐप में पहले से ज्यादा सेफ्टी होगी. कंपनी अपने एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड चैट बैकअप सर्विस दे रही है, जिससे आपकी चैट काफी प्राइवेट रहेगी. ये फीचर जल्द यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा. अब सवाल है कि इसे यूज कैसे कर सकते हैं तो हम इसके बारे में भी आपको बता रहे हैं. आइए जानते हैं इस फीचर को कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं. 

कोई नहीं कर पाएगा एक्सेसWhatsApp के इस नए फीचर के बाद अगर कोई यूजर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन के साथ अपने चैट हिस्ट्री का बैकअप लेने का ऑप्शन सलेक्ट करता है तो इस बैकअप को सिर्फ वह ही यूज कर सकेगा. साथ ही कोई भी इस बैकअप को अनलॉक नहीं कर पाएगा. यहां तक कि इस बैकअप को WhatsApp और उसके बैकअप सर्विस प्रोवाइडर्स भी एक्सेस नहीं कर सकेंगे. 

एंड्रॉयड और iOS के लिए होगी अवेलेबल WhatsApp के मुताबिक एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड बैकअप के साथ कंपनी अपने यूजर्स को मैसेज भेजने से लेकर क्लाउड में रिसीव करने और स्टोर करने तक में सेफ्टी देती है. कंपनी ने दावा किया है कि इस स्केल पर दूसरी कोई मैसेजिंग सर्विस प्रोवाइडर्स कंपनी अपने ग्राहकों को इतनी सुरक्षा नहीं देती है. ये सर्विस एंड्रॉयड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए अवेलेबल होगी.  

ऐसे करें इस्तेमाल

  • इस फीचर का यूज करने के लिए सबसे पहले WhatsApp की Settings में जाएं
  • इसके बाद यहां Chats के ऑप्शन पर टैप करें
  • अब चैट के ऑप्शन पर जाने के बाद Chat Backups पर क्लिक करें
  • इतना करने के बाद यहां End-to-End Encrypted Backup पर जाएं और इसका यूज करें

ये भी पढ़ें

WhatsApp New Feature: अब वॉइस मैसेज को रिकॉर्ड करते समय कर सकेंगे Pause, आ रहा है ये खास फीचर

Tips: WhatsApp Status देखने के बाद भी सामने वाले को नहीं चल पाएगा पता, बस करना होगा ये काम