WhatsApp Feature: व्हाट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म पर नियमित अंतराल में कई ऐसे फीचर्स पेश करता रहता है, जो यूजर्स के अनुभव को पहले से बेहतर बनाता जाता है. शायद यही कारण है कि व्हाट्सऐप दुनिया का सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. साल 2024 को शुरू हुए अभी ज्यादा वक्त नहीं हुआ, लेकिन इतने ही वक्त में व्हाट्सऐप में बहुत सारे नए फीचर्स आने वाले हैं, और बहुत सारे नए फीचर्स का ऐलान भी किया जा चुका है. उन्हीं में से एक खास फीचर की बात हम अपने इस आर्टिकल में करने वाले हैं.


व्हाट्सऐप के नए फीचर्स


दरअसल, व्हाट्सऐप में एक कमाल का फीचर आया है, जिसे नंबर लिस्ट फीचर कहते हैं. व्हाट्सऐप चैट के दौरान अगर आपको तीन-चार या उससे ज्यादा लाइन्स में अलग-अलग चीजों को नंबरिंग करते हुए लिखना पड़ता था तो आपको हर एक लाइन से पहले नंबर डालकर आगे बढ़ना पड़ता था. अब ऐसा नहीं होगा. अब आप पहली लाइन के आगे अगर नंबर-1 डालेंगे और फिर कुछ लिखने के बाद स्पेस क्लिक करके अगली लाइन लिखने जाएंगे तो वहां अपने-आप ही नंबर-2 लिखा हुआ आ जाएगा. उस लाइन को खत्म करके आगे बढ़ेंगे तो नंबर-3 आ जाएगा. 


इस तरह से व्हाट्सऐप में अब नंबर लिस्ट अपने-आप काम करेगा जैसा कि विंडोज़ में टाइप करने पर होता है. इसके अलावा अगर आप व्हाट्सऐप में किसी चीज के आगे बुलेट लगाना चाहते हैं, तो अब आपको उसका भी ऑप्शन मिलेगा. अब चैटिंग के दौरान पहले लाइन के आगे बुलेट लगाएंगे, तो अगली सभी लाइन्स में बुलेट अपने-आप लग जाएगा.


एंड्रॉयड और एप्पल दोनों डिवाइस में आएंगे फीचर


व्हाट्सऐप के बारे में जानकारी देने वाली वेबसाइट WABetainfo के मुताबिक इस फीचर को फिलहाल बीटा वर्ज़न पर टेस्ट किया जा रहा है. इसे एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ओएस के बीटा वर्ज़न में पेश टेस्टिंग के लिए पेश किया गया है. इसका मतलब है कि यह फीचर एंड्रॉयड और आईफोन दोनों डिवाइस में आएगा. 


व्हाट्सऐप के इस फीचर को सरल भाषा में समझें तो अब चैटिंग के दौरान बोल्ड, इटैलिक, स्ट्राइकथ्रू, और अंडरलाइन फीचर के अलावा टेक्स्ट को अरेंज करने यानी ब्लॉक्स, बुलेट लिस्ट, नंबर लिस्ट, कोट ब्लॉक जैसे फीचर्स भी मिलेंगे. अगर आप किसी मैच में किसी स्पेसिफिक पार्ट को हाईलाइट करना चाहते हैं, तो आपको कोट ब्लॉक नाम का फीचर मिलेगा, जिसे आप > टाइप करके अपना रिप्लाई लिखेंगे तो इसका यूज़ कर पाएंगे.


यह भी पढ़ें: कैशबैक ही कैशबैक! BHIM App यूज़ करने पर मिल रहा ₹750 का गारंटीड Cashback, सीमित समय के लिए ऑफर