WhatsApp: व्हाट्सऐप आय दिन किसी ना किसी नए फीचर पर काम करता रहता है. इस बार भी व्हाट्सऐप ने एक बेहद कमाल के फीचर को पेश किया है. इस फीचर की मदद से आप किसी भी वॉयस मैसेज को प्ले किए बिना भी जान पाएंगे कि सामने वाले व्यक्ति ने आपको क्या मैसेज भेजा है.


दरअसल व्हाट्सऐप के इस फीचर का नाम ट्रांसक्राइब फीचर है. इस फीचर के जरिए यूज़र्स अपने फोन में रिसीव किए गए किसी भी वॉयस मैसेज या अपने फोन से किसी को सेंड किए गए वॉयस मैसेज को टेक्स्ट फॉर्म में देख और पढ़ पाएंगे. 


व्हाट्सऐप का नया फीचर


इसका मतलब है कि आप अपने फोन में वॉयस मैसेज रिकॉर्ड करेंगे और ट्रांसक्राइब फीचर उसी मैसेज को टेक्स्ट नोट में बदल देगा. इससे यूज़र्स वॉयस नोट को सुने बिना भी मैसेज जान पाएंगे. इस फीचर से उन लोगों को खास फायदा होगा, जो किसी मीटिंग या किसी जरूरी काम करने के दौरान वॉयस चैटिंग करते हैं.


ऐसी परिस्तिथियों में यूज़र्स वॉयस मैसेज सेंड और रिसीव करके भी उसे टेक्स्ट फॉर्म में पढ़ पाएंगे. इस फीचर को व्हाट्सऐप के तमाम फीचर्स का अपडेट देने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने स्पॉट किया है. व्हाट्सऐप का यह नया फीचर Android 2.24.7.8 के बीटा वर्ज़न पर रिलीज़ किया गया है.


एप्पल डिवाइस में पहले से मौजूद फीचर


फिलहाल, यह फीचर टेस्टिंग मोड में है और कुछ चुनिंदा बीटा यूज़र्स के लिए पेश किया गयया है. इस फीचर का नाम ट्रांसक्राइब वॉयस नोट फीचर है. WABetaInfo ने इस नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि किसी के वॉयस मैसेज के साथ उसमें बोली गई बात अपने-आप टेक्स्ट फॉर्म में लिखी हुई दिख रही है.






व्हाट्सऐप आने वाले समय में अपने तमाम एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए इस फीचर को रोलआउट करना शुरू करेगा. इस अपडेट का साइज 150MB है. व्हाट्सऐप का यह फीचर ऑन-डिवाइस स्पीच रिकॉग्निशन पर काम करेगा. आपको बता दें कि कंपनी ने आईओएस यानी एप्पल कंपनी के डिवाइस के लिए इस फीचर को मई 2023 में ही लॉन्च कर दिया था, लेकिन एंड्रॉयड डिवाइस के लिए कंपनी ने अब इस फीचर को रोलआउट करने का फैसला किया है. अब देखना होगा कि एंड्रॉयड फोन में व्हाट्सऐप यूज़ करने वाले आम यूज़र्स को व्हाट्सऐप का यह खास फीचर कब मिलता है.


यह भी पढ़ें:


भारतीय अंतरिक्ष का इतिहास: साइकिल पर सैटेलाइट ढोने से लेकर सौर मिशन तक की पूरी कहानी