WhatsApp Top 10 Hacks: व्हाट्सऐप खुद को लगातार अपडेट करके नए नए फीचर्स ला रहा है, लेकिन कई बार हमको पता नहीं होता कि इन फीचर्स का इस्तेमाल कैसे करना है और कब करना है. हम आपको यहां कुछ ऐसे ही व्हॉट्सऐप हैक्स के बारे में बता रहे हैं जो कि आसान हैं और जानने से आपको ज्यादा सुविधाएं मिलेंगी.


किससे की आपने सबसे ज्यादा चैट
आपको बस अपने वाट्सऐप की सेटिंग में जाना है और डेटा यूसेज में जाकर स्टोरेज यूसेज देखें. आप किसी विशेष व्यक्ति के साथ कितना समय बात कर रहे हैं और टेक्स्ट काउंट भी इससे आपको पता चल जाएगा. 


WhatsApp से करें इवेंट क्रिएट
जी हां, अब आप वॉट्सऐप से इवेंट भी क्रिएट कर सकते हैं. जब आप वॉट्सऐप के साथ कोई स्पेसिफिक टाइम और डेट शेयर करेंगे तो यह आपको इवेंट क्रिएट करने देगा. आप ऐसा भी कर सकते हैं कि आपने जिस कॉन्टैक्ट को डेट और टाइम भेजा है उस पर क्लिक करें और क्रिएट इवेंट के ऑप्शन को सेलेक्ट कर लें. है न यह भी कमाल का हैक!


ऐसे बदल सकते हैं फोंट 
पहले तक आप बिल्कुल सिंपल तरीके से कोई मैसेज भेजते थे, लेकिन अब आप चाहें तो वॉट्सऐप का रेगुलर फोंट भी बदल सकते हैं? कैसे, इसके लिए बस आपको किसी को मैसेज भेजने से पहले तीन बैकटिक्स लगाने हैं  (` ` `) और आपका फोंट टाइपराइटर फोंट में बदल जाएगा. इसके अलावा आप मैसेज को इटैलिक, बोल्ड आदि में भी भेज सकते हैं.


खुद के लिए बनाएं ग्रुप
यह एक और मजेदार हैक है, जिसका इस्तेमाल आप अपने लिए कर सकते हैं. खुद को जरूरी नोट्स भेजने के लिए, कोई चीज सेव करने के लिए आप ऐप्स में जाकर नोटपैड खोलते होंगे? लेकिन अब आप ये सब वॉट्सऐप में भी कर सकते हैं. आप बस किसी एक रैंडम आदमी के साथ ग्रुप बना लें और फिर उसे रिमूव कर दें. बस अब आप इस ग्रुप का इस्तेमाल खुद के लिए कर सकते हैं.


नया नंबर कर सकते हैं इस्तेमाल
ऐसा कई लोग करते होंगे, जो अपना कॉलिंग नंबर हर किसी को नहीं देना चाहते. अगर आपने हाल ही में नंबर बदला है या फिर आप किसी के साथ कॉलिंग नंबर शेयर नहीं करना चाहते, तो आप वॉट्सऐप पर लॉगिन करते समय नंबर न बदलें. वॉट्सऐप आपसे नंबर चूज करने के लिए पूछता है. आप जिस नंबर से वॉट्सऐप चलाना चाहते हैं, उसे भर दें.


ये है GIF बनाने का तरीका
क्या आपको पता है कि आप खुद का GIF भी बना सकते हैं? इसके लिए आप उस ऑप्शन पर जाएं जिससे आप फोटो या वीडियो शेयर करते हैं. अब कोई भी वीडियो सिलेक्ट करें और उसे 5 सेकेंड के लिए क्रॉप कर लें. राइट साइड पर आपको एक ऑप्शन दिखेगा, जिसमें इस वीडियो को GIF में कन्वर्ट करने का ऑप्शन होगा. उसे क्लिक करें और आपका GIF बन गया.


ग्रुप में किसने पढ़ा आपका मैसेज ऐसे करें चेक
वॉट्सऐप पर आज की डेट में कई सारे ग्रुप्स हो जाते हैं. ऑफिस के, दोस्तों के, रिश्तेदारों के और इतने सारे मैसेज के बीच आप परेशान हो जाते हैं. वहीं अगर आपने ग्रुप में मैसेज किया हो और कोई रिप्लाई न करे, तो आप इसका पता लगा सकते हैं कि किसने मैसेज देखा और किसने नहीं. इसके लिए आपको अपने द्वारा भेजे गए मैसेज पर टैप करके रखना है. अब कई ऑप्शन आ जाएंगे. टॉप पर राइट साइड में 3 डॉट पर क्लिक करें. अब Info पर क्लिक करें. आप चेक कर पाएंगे कि किसने आपका मैसेज पढ़ लिया है.


Whatsapp ऑडियो वीडियो कॉल को किया जा सकता है रिकॉर्ड?
यह मुश्किल है क्योंकि व्हाट्सऐप इन-ऐप रिकॉर्डिंग का सपोर्ट नहीं करता है, जिसका मतलब है कि आपको वर्कअराउंड खोजने की जरूरत है. एंड्रॉयड फोन के लिए यह आसान है, जहां आप स्पीकर फोन पर व्हाट्सऐप कॉल के साथ एक वॉयस रिकॉर्डिंग ऐप का उपयोग कर सकते हैं. यह आपको वीडियो कॉल रिकॉर्ड करने की अनुमति नहीं देगा, लेकिन आपके पास कम से कम ऑडियो होगा. वहीं वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए आप थर्ड पार्टी स्क्रीन रिकॉर्डर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.


WhatsApp पर बोलकर ऐसे लिखें मैसेज
काफी लोगों को इस फीचर के बारे में पता नहीं होता. इस फीचर में आप बिना टाइप किए ही किसी को व्हाट्सऐप मैसेज भेज सकते हैं. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए मैसेज टाइप करते वक्त माइक के दो ऑप्शन दिखेंगे. आपको कीबोर्ड वाले आईकन को दबाकर अपना मैसेज बोलना है. आप जो बोलेंगे वो टाइप हो जाएगा. इस तरह जब आप किसी काम में बिजी होते हैं तो आप मैसेज टाइप कर सकते हैं.


WhatsApp शॉर्टकट
अगर आप किसी के साथ ज्यादा चैट करते हैं तो आप उससे चैट करने के लिए शॉर्टकट बना सकते हैं. इससे आप बिना व्हाट्सऐप खोले ही उस शख्स को मैसेज भेज सकते हैं. आपने जिसे शॉर्टकट चैट के लिए चुना है उसकी फोटो के साथ आपके मोबाइल पर एक आइकन बनकर जाएगा. जिसके बाद आप उस व्यक्ति से चैट कर सकते हैं.