पिछले महीने ऐप्पल ने लिक्विड ग्लास डिजाइन के साथ iOS 26 अपडेट रोलआउट की थी. अब मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने भी आईफोन यूजर्स के लिए इसी इंटरफेस पर बेस्ड नई डिजाइन अपडेट रोलआउट करना शुरू कर दी है. इस अपडेट के बाद आईफोन यूजर्स को मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में एक नया विजुअल स्टाइल देखने को मिलेगा. हालांकि, कंपनी की तरफ से इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन कई यूजर्स ने ऐप में अपेडेटेड डिजाइन को देखा है. 

Continues below advertisement

डिजाइन में हुआ है यह बदलाव

नई अपडेट आने के बाद WhatsApp के डिजाइन में थोड़ी ट्रांसपेरेंसी आई है. चैट, कॉल और अपडेट्स वाले सेक्शन यानी टैब बार में ग्लास जैसा इफेक्ट नजर आ रहा है और यह ऐप्पल के लेटेस्ट इंटरफेस से मेल खाता है. बता दें कि WhatsApp अपनी डिजाइन लैंग्वेज का iOS इंटरफेस के साथ सामंजस्य बैठाना चाहती है ताकि यूजर्स का अनुभव बेहतर हो और उन्हें स्मूद परफॉर्मेंस मिल सके. 

Continues below advertisement

अभी टेस्टिंग फेज में है अपडेट

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह अपडेट अभी टेस्टिंग फेज में ही है और इसे सीमित यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है. कंपनी ने पिछले महीने लिक्विड ग्लास अपडेट का बीटा यूजर्स के साथ टेस्ट शुरू किया था और अब इसे कुछ यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इसे चरणबद्ध तरीके से सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा. ऐसे में सभी यूजर्स तक यह अपडेट पहुंचने में कई हफ्तों का भी समय लग सकता है. 

व्हाट्सऐप पर आए ये नए फीचर्स

विजुअल अपडेट्स के साथ-साथ WhatsApp अपने यूजर्स को दूसरे फीचर्स भी उपलब्ध करवा रही है. हाल ही में कंपनी आईफोन यूजर्स के लिए इन-ऐप ट्रांसलेशन टूल लेकर आई थी. यह टूल AI की मदद से किसी भी मैसेज का यूजर की पसंद की लैंग्वेज में ट्रांसलेशन कर देगा. फिलहाल यह हिंदी, इंग्लिश, फ्रेंच, जर्मन, अरबी, चाइनीज, स्पेनिश, पुर्तगाली, जापानी और कोरियन समेत 21 भाषाओं को सपोर्ट करता है. 

ये भी पढ़ें-

भूकंप से बचाने के लिए गूगल ला रही नया फीचर, यह काम करना हो जाएगा आसान, बच सकेंगी लोगों की जान