धुंधली या फटी फोटो नहीं... वॉट्सऐप पर भेजें High Quality पिक्स, कैसे ये जानिएइंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप का इस्तेमाल न सिर्फ बातचीत के लिए किया जाता है बल्कि महत्वपूर्ण दस्तावेज आदि भी रियल टाइम में इधर-उधर भेजे जाते हैं. कर्मचारियों को लंबे-लंबे मेल लिखने के बजाय आज वॉट्सऐप के जरिए तुरंत अपडेट पहुंचाया जाता है. इस ऐप पर आप तस्वीर, वीडियो, मैसेज, वॉइस आदि कई चीजें भेज सकते हैं.


आप सभी ने ये बात पर गौर की होगी कि जब आप वॉट्सऐप पर कोई काम की तस्वीर किसी दूसरे व्यक्ति को फॉरवर्ड करते हैं तो अक्सर सामने वाला व्यक्ति ये शिकायत करता है की तस्वीर फट गई है या धुंधली है. ऐसे में या तो आप फिर फोटो को डॉक्यूमेंट बनाकर भेजते हैं या फिर पीडीएफ के रूप में इसे ट्रांसफर करते हैं. लेकिन अब इस सब की जरूरत नहीं है. आज इस लेख में हम आपको एक ट्रिक बताने वाले हैं जिसके जरिए आप हाई क्वालिटी पिक्स सामने वाले व्यक्ति को भेज सकते हैं. ये करने के लिए आपको न तो किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है और न ही किसी वेबसाइट पर विजिट करना है.


आमतौर पर लोग वॉट्सऐप पर किसी अच्छी या महत्वपूर्ण फोटो को भेजने के लिए डॉक्यूमेंट का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन अगर एक से ज्यादा फोटो किसी को शेयर करनी हो तो फिर ये काम मुश्किल होता है. कई बार तो लोग डॉक्यूमेंट फाइल को ओपन करने से भी इग्नोर करते हैं क्योंकि ये बड़ी और टाइम कंजूमिंग होती है. आज जानिए कि आप कैसे हाई क्वालिटी पिक्स वॉट्सऐप पर भेज सकते हैं.


ऐसे भेजें हाई क्वालिटी पिक्स


वॉट्सऐप पर हाई क्वालिटी पिक्स भेजने के लिए आपको सेटिंग्स में थोड़ा बदलाव करना होगा.


- सबसे पहले आप अपना वॉट्सऐप खोलें और टॉप राइट कॉर्नर पर दिख रहे 3 डॉट पर क्लिक करें. 
- यहां अब आप सेटिंग पर क्लिक करें और स्टोरेज और डाटा के ऑप्शन में जाएं. 
- यहां आपको फोटो अपलोड क्वालिटी का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है.
 -फिर आपको तीन विकल्प मिलेंगे पहला ऑटो, दूसरा बेस्ट क्वालिटी और तीसरा डेटा सेवर. हाई रिज़ॉल्यूशन फोटो भेजने के लिए आप 'बेस्ट क्वालिटी' को चुने. 


ये सेटिंग करते ही अगली बार जब आप दूसरे व्यक्ति को फोटो वॉट्सऐप के माध्यम से शेयर करेंगे तो आपको क्वालिटी में जरूर बदलाव नजर आएगा. ध्यान दें, जब आप बेस्ट क्वालिटी फोटो के ऑप्शन को चुनते हैं तो इससे आपके डेटा की खपत ज्यादा होती है. क्योंकि फोटो का रिज़ॉल्यूशन और साइज सामान्य की तुलना में बेहतर हो जाता है.


यह भी पढ़ें: वॉट्सऐप में आ रहा एक कमाल का फीचर, अब डिलीट होने वाले मैसेज भी रहेंगे सेव, ये अधिकार सिर्फ इन्हें मिलेगा