WhatsApp: व्हाट्सऐप अपने यूज़र्स के एक्सपीरियंस को लगातार बेहतर करने के लिए कोई ना कोई नए फीचर्स को पेश करता रहता है. इस बार व्हाट्सऐप ने अपने वेब वर्ज़न के लिए एक नया डिजाइन रोलआउट करना शुरू कर किया है. अगर आप कंप्यूटर या लैपटॉप पर व्हाट्सऐप का वेब वर्ज़न इस्तेमाल करते हैं, तो यह फीचर आपके लिए काम आ सकता है.


व्हाट्सऐप का नया फीचर


दरअसल, व्हाट्सऐप के बारे में सभी लेटेस्ट फीचर्स की जानकारी देने वाले प्लेटफॉर्म WabetaInfo की एक लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सऐप ने वेब यूज़र्स के लिए साइडबार इंटरफेस डिजाइन रोलआउट करना शुरू किया है. इस नए फीचर को कंपनी ने कुछ यूज़र्स के लिए रोलआउट कर दिया है और आने वाले कुछ हफ्तों में अन्य यूज़र्स के लिए भी रोलआउट करने वाली है.




व्हाट्सऐप पिछले साल से ही अपने वेब वर्ज़न के लिए एक साइडबार डिजाइन पर काम कर रहा था. इस इंटरफेस से यूज़र्स को व्हाट्सऐप के अलग-अलग फीचर्स जैसे चैट, कम्यूनिटीस स्टेट्स, डाउनलोड, स्टार्डस अनाउंसमेंट आदि को चुनने में आसानी होगी. जैसा कि आप इस एक्स (पुराना नाम ट्विटर) पर शेयर किए गए इस पोस्ट और स्क्रीनशॉट में देख पा रहे होंगे कि व्हाट्सऐप के वेब वर्ज़न का डिजाइन कैसे बदलना शुरू हो चुका है. 


व्हाट्सऐप में एआई फीचर्स


बहरहाल, व्हाट्सऐप के कुछ अन्य फीचर्स की बात करें तो इस वक्त की सबसे बड़ी हेडलाइन व्हाट्सऐप में शामिल किया गया मेटा एआई फीचर है. दरअसल, मेटा एआई को व्हाट्सऐप बीटा वर्ज़न में रिलीज किया गया है और भारत समेत दुनियाभर के कई बीटा यूज़र्स व्हाट्सऐप पर मेटा के एआई चैटबॉट का इस्तेमाल कर रहे हैं.


मेटा अपने इस एआई चैटबॉट के जरिए गूगल के जेमिनी और ओपन एआई के चैटजीपीटी को कड़ी टक्कर देने की तैयारी कर रही है. हालांकि, कुछ रिपोर्ट में ऐसा भी कहा जा रहा है कि मेटा एआई चैटबॉट सिर्फ व्हाट्सऐप तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि मेटा इसे अपने तीनों मुख्य प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी शुरू कर सकती है. अब देखना होगा कि मेटा एआई का परीक्षण करने के बाद सभी व्हाट्सऐप यूज़र्स के लिए मेटा एआई चैटबॉट की सुविधा कब तक शुरू होती है.


यह भी पढ़ें:


Smartphone Launches Next Week: वीवो से लेकर मोटोरोला तक, अगले हफ्ते लॉन्च होंगे बजट रेंज के कई फोन