पॉपुलर मैसेंजर्स प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप (WhatsApp) आईओएस (iOS) ऑपरेटिंग सिस्टम पर वीडियो मैसेज (WhatsApp video message) की सुविधा शुरू कर रहा है. कंपनी ने कहा है कि इस सुविधा के तहत अब यूजर्स इंस्टैंट चैट में वीडियो मैसेज रिकॉर्ड और भेज सकते हैं. आईएएनएस की खबर के मुताबिक, वीडियो पर स्विच करने के लिए चैट में माइक्रोफ़ोन आइकन पर टैप करके इस सुविधा तक पहुंचा जा सकता है. मेटा के स्वामित्व वाला मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp ने हाल के दिनों में कई फीचर्स पेश किए हैं.


नया स्क्रीन शेयर बटन दिखाई देगा


खबर के मुताबिक, कंपनी ने सोमवार को आधिकारिक चेंजलॉग में बताया कि प्लेटफ़ॉर्म वीडियो कॉल (WhatsApp video message) में स्क्रीन शेयरिंग के लिए सपोर्ट भी जारी कर रहा है. वीडियो कॉल शुरू करने पर यूजर्स को एक नया स्क्रीन शेयर बटन दिखाई देगा. कंपनी (WhatsApp) ने कहा कि ये सुविधाएं आने वाले हफ्तों में शुरू हो जाएंगी. बता दें कि कंपनी ने बीते महीने मैसेजिंग प्लेटफ़ॉर्म ने iOS पर वीडियो कॉल (WhatsApp video message on iOS) और अननोन कॉलर्स ऑप्शन के लिए लैंडस्केप मोड सपोर्ट को व्यापक रूप से शुरू किया था.


अननोन कॉल्स को करा सकते हैं साइलेंस


मैसेंजर्स प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप (WhatsApp) पर यूजर्स सेटिंग्स > प्राइवेसी > कॉल पर जाकर अननोन कॉल्स करने वालों को चुप करा सकते हैं. प्लेटफ़ॉर्म ने किसी नए डिवाइस पर स्विच करते समय कम्प्लीट अकाउंट हिस्ट्री मूल रूप से स्थानांतरित करने की क्षमता भी जारी की थी. इस कार्यक्षमता को सेटिंग्स > चैट > ट्रांसफर चैट को आईफोन में नेविगेट करके एक्सेस किया जा सकता है. आईएएनएस की खबर के मुताबिक, बेहतर नेविगेशन के साथ रीडिज़ाइन की गई स्टिकर ट्रे और ज्यादा अवतारों सहित स्टिकर का एक बड़ा सेट भी लॉन्च किया गया.


बार-टैब और नेविगेशन बार शामिल 


व्हाट्सऐप (WhatsApp video message on iOS) ने व्यापक रूप से एक संशोधित इंटरफ़ेस जारी किया था जिसमें आईओएस पर पारदर्शी बार-टैब और नेविगेशन बार शामिल हैं. बीते हफ्ते मेटा के संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अनाउंसमेंट किया था कि व्हाट्सऐप यूजर अब एचडी क्वालिटी में तस्वीरें भेज सकते हैं. कंपनी ने कहा था कि एचडी फोटो फीचर अगले कुछ हफ्तों में उपलब्ध हो रहा है, साथ ही एचडी वीडियो भी जल्द ही आएगा.


यह भी पढ़ें


90,000 रुपये तक के बजट में ये गेमिंग लैपटॉप हैं धमाकेदार, परफॉर्मेंस-फीचर्स सबकुछ मिलेगा जबरदस्त