WhatsApp Feature : अपने यूजर्स को बेहतर अनुभव देने और ऐप की लोकप्रियता बनाए रखने के लिए मेटा के स्वामित्व वाले इस इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सएप लगातर नए फीचर्स ला रही है. वाट्सएप में वॉइस कॉलिंग (Voice Calling) से लेकर पेमेंट (Payment) तक बहुत से दमदार फीचर्स मिलते हैं जिसकी वजह से वॉट्सएप की लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है. कुछ लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक अब वॉट्सएप Avatars फीचर को रोल आउट कर रहा है जिसको कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध कराया जा चुका है. यह काफी इंटरेस्टिंग फीचर है जिसकी मदद से उपयोगकर्ता खुद को एक नए अवतार में ऐप पर रिप्रेजेंट कर सकेंगे. आइए इस फीचर को डिटेल में जानते हैं.


अवतार फीचर की जानकारी


व्हाट्सऐप के अपकमिंग फीचर पर नजर बनाए रखने वाली वेबसाइट WABetainfo की लेटेस्ट रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है कि Avatars फीचर्स को एंड्रॉयड वॉट्सएप बीटा के कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए रोल आउट किया गया है. इस फीचर से यूजर्स खुद को एक नए अवतार में पेश करके ऐप आनंद उठा सकते हैं. इस फीचर को यूजर्स काफी पसंद करने वाले हैं क्योंकि इस फीचर का इस्तेमाल करके यूजर्स वॉट्सएप सेटिंग्स में अपना एक डिजिटल एक्सप्रेशन सेट कर सकते हैं और अपनी आइडेंटिटी को पर्सनलाइज कर सकते हैं. एंड्रॉइड 2.22.23.9 अपडेट के लिए कुछ वॉट्सएप बीटा टेस्टर अपना डिजिटल अवतार सेट कर पा रहे हैं.


किस तरह इस्तेमाल होगा यह फीचर?


कुछ लेटेस्ट रिपोर्ट से वॉट्सएप के इस नए फीचर की जानकारी प्राप्त हुई है जिसमें एक स्क्रीनशॉट दिया गया है. इस स्क्रीनशॉट के मुताबिक, अवतार फीचर को कॉन्फिगर करने के बाद वॉट्सएप खुद ही एक नया स्टिकर पैक बना देगा जिसके बाद यूजर्स अपने कॉन्टैक्ट्स के साथ अवतार स्टिकर्स शेयर कर सकेंगे. साथ ही यूजर्स वॉट्सएप पर अवतार को अपनी प्रोफाइल फोटो के रूप में सिलेक्ट करके भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 


अगर आप यह जानना चाहते हैं कि वॉट्सएप का यह नया अवतार फीचर आपके व्हाट्सऐप के लिए आ चुका है या नहीं तो इसके लिए आप अपने व्हाट्सऐप अकाउंट की सेटिंग्स में जाकर चेक कर सकते हैं. यदि सेटिंग्स में आपको अवतार सेक्शन दिखाई देता है तो जान लें कि अवतार फीचर आपके लिए उपलब्ध हो चुका है.


वाट्सएप के अवतार फीचर की सुविधा अभी कुछ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोल आउट की जा चुकी है. इस वजह से अवतार फीचर को कॉन्फिगर करते वक्त यूजर्स को कुछ छोटी समस्याओं को झेलना पड़ सकता है. जानकारी के लिए बता दें कि गूगल प्ले स्टोर से एंड्रॉइड व्हाट्सऐप बीटा का लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करने के बाद कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए अवतार फीचर की सुविधा उपलब्ध हो पाएगी. आने वाले वक्त में वॉट्सएप कंपनी इस फीचर को जल्द ही अन्य वॉट्सएप यूजर्स के लिए भी रोल आउट कर देगी.


यह भी पढ़ें


Google ले आया नया फीचर, पैरेंट्स एक ही मैप पर ट्रैक कर सकेंगे सभी बच्चों की डिवाइस लोकेशन