WhatsApp Integration With JioMart: अगर आप ग्रॉसरी की खरीदारी ऑनलाइन करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. भारत में व्हाट्सएप यूजर्स अब इस मैसेजिंग ऐप से बाह निकले बिना भी ग्रॉसरी की खरीदारी कर सकते हैं. मेटा ने सोमवार को JioMart के साथ मिलकर एक नए इंटिग्रेशन की घोषणा की,  जिसके माध्यम से यूजर्स एक तय नंबर पर "Hi"  लिखकर इन-ऐप शॉपिंग को एंजॉय कर सकते हैं. इस तरह की शॉपिंग इंस्टाकार्ट और कुछ अन्य डिलीवरी सर्विस पर ही दिखती है. 


खुद जुकरबर्ग ने दी इंटिग्रेशन की सूचना 


मेटा का मानना है कि व्हाट्सऐप आगे चलकर जिस चीज से सबसे ज्यादा पैसे कमाएग उसका एक बड़ा हिस्सा बिजनेस मैसेजिंग है. “बिजनेस मैसेजिंग रियल स्पीड वाला जोन है. मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने सोमवार को यानी 29 अगस्त 2022 को एक फेसबुक पोस्ट में जियो के साथ साझेदारी की घोषणा करते हुए कहा, JioMart इंटीग्रेशन पार्ट बैक-एंड-चैट, पार्ट इन-ऐप ब्राउज़र है, लेकिन नए बदलावों के तहत अब व्हाट्सएप पर रहते ही प्रोडक्ट सेलेक्शन से लेकर पेमेंट तक सब कुछ मिलेगा.


वीचैट की राह पर व्हाट्सएप 


बता दें कि मेटा व्हाट्सएप को चीनी ऐप वीचैट की तरह सुपर ऐप बनाने में लगा हुआ है. WeChat  के माध्यम से आप किराये का भुगतान कर सकते हैं, ऐप से ही कॉन्सर्ट टिकट खरीद सकते हैं, ऐप में फूड के लिए पेमेंट कर सकते हैं. इसके अलावा भी आप वीचैट पर बहुत कुछ कर सकते हैं. अभी तक ऐसा कोई दूसरा प्लेटफ़ॉर्म नहीं है जो चैटिंग के साथ लोगों की लाइफ से जुड़ी इतनी चीजों को कवर करता हो. वीचैट को मात देने वाला कोई खिलाड़ी अभी तक नहीं आया है. वहीं रिलायंस ने अपने एजीएम के दौरान घोषणा की है कि वह अगले साल के अंत तक भारत के "हर शहर" में 5G को शुरू करने के लिए $25 बिलियन और खर्च करने की योजना बना रहा है. इसके बाद आपको इस तरह के कुछ और इंटिग्रेशन की उम्मीद व्हाट्सएप पर दिखाई देनी चाहिए. कंपनी पिछले कुछ वर्षों से इन-ऐप खरीदारी पर काम कर रही है.


ये भी पढ़ें


Poco M5 की लॉन्चिंग का खुलासा, कम कीमत में शानदार कैमरे के साथ मिलेगा इतना कुछ