WhatsApp: व्हाट्सऐप अपने यूज़र्स के अनुभव को लगातार बेहतर करने के लिए निरंतर अंतराल पर कोई ना कोई नया और आकर्षक फीचर पेश करता रहता है. इस बार भी व्हाट्सऐप ने एक आकर्षक फीचर को पेश किया है, जिसकी कल्पना कई यूज़र्स ने की होगी.


दरअसल, व्हाट्सऐप के यूज़र्स को अब एक ऐसा फीचर मिलने वाला है कि, जिसके जरिए उन्हें इस बात का पता चल पाएगा कि कुछ देर पहले तक उनकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में से कौन-कौन से व्यक्ति ऑनलाइन थे. व्हाट्सऐप के इस खास फीचर का नाम रिसेंटली ऑनलाइन है. आइए हम आपको इस खास फीचर्स के बारे में बताते हैं.


व्हाट्सऐप का नया फीचर


व्हाट्सऐप में आने वाले तमाम नए अपडेट्स और फीचर्स के बारे में जानकारी देने वाले प्लेटफॉर्म WabetaInfo ने अपनी एक लेटेस्ट रिपोर्ट में इस फीचर का खुलासा किया है. रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सऐप के इस नए फीचर का नाम रिसेंटली ऑनलाइन (Recently Online) है और इसे रोलआउट करना भी शुरू कर दिया गया है.


यह फीचर एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए व्हाट्सऐप बीटा वर्ज़न 2.24.9.14 के जरिए रोलआउट किया जा रहा है. हालांकि, कुछ बीटा टेस्टर्स इस फीचर को पिछले एंड्रॉयड अपडेट 2.24.9.12 को इंस्टॉल करके भी टेस्ट कर सकते हैं.


ऑनलाइन स्टेट्स का चलेगा पता


आपको बता दें कि इस फीचर को व्हाट्सऐप ने फिलहाल अपने कुछ बीटा यूज़र्स के लिए रिलीज किया है, लेकिन आने वाले वक्त में इसे आम यूज़र्स के लिए भी रिलीज किया जा सकता है. जैसा कि आप इस वेब पॉर्टल द्वारा एक्स (पुराना नाम ट्विटर) पर किए गए इस पोस्ट को देखर सकते हैं. व्हाट्सऐप में इस नए फीचर के आने के बाद यूज़र्स को उनके कॉन्टैक्ट लिस्ट में एक रिसेंट ऑनलाइन का एक नया सेक्शन दिखाई देगा. उस सेक्शन में उन कॉन्टैक्ट्स का नाम होगा, जो कुछ देर पहले तक ऑनलाइन थे.


हालांकि, इस फीचर ने यूज़र्स की प्राइवेसी का भी ख्याल रखा है. जिन यूज़र्स ने अपने प्रोफाइल की लास्ट सीन और ऑनलाइन को डिस्बेल किया हुआ है, उनका ऑनलाइन स्टेट्स रिसेंटली ऑनलाइन फीचर में भी छुपा हुआ ही रहेगा. अब देखना होगा कि व्हाट्सऐप इस फीचर को आम यूज़र्स के लिए कब तक जारी करता है.


यह भी पढ़ें:


Motorola G64 भारत में हुआ लॉन्च, अपनी रेंज का सबसे तगड़ा 5G फोन