Whatsapp New Feature Update: सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म Whatsapp एक नया फीचर लाया है ,जिसकी मदद से आपकी प्राइवेसी को और बढ़ाया जा सकता है. अब आप लिंक्ड डिवाइस पर भी अपनी चैट को लॉक कर सकते हैं. फिलहाल इस फीचर को सिर्फ कुछ लोगों के लिए ही जारी किया गया है. 


वॉट्सऐप ने कुछ समय पहले अपने यूजर्स की प्राइवेसी को बढ़ने के लिए चैट लॉक करने का ऑप्शन दिया था. अब Meta का पार्ट बनने के बाद WhatsApp को और बेहतरीन बनाने की कोशिश की जा रही है. अब यह ऐप एक नया फीचर रोल आउट कर रही है, जिसकी मदद से आप लिंक किए गए डिवाइस पर भी चैट लॉक किया जा सकेगा, फिलहाल यह सुविधा सिर्फ कुछ चुनिंदा यूजर्स को दी जा रही है. लेकिन भविष्य में यह फीचर सभी के लिए उपलब्ध कर दिया जाएगा. 


WABetainfo ने दी जानकारी


वॉट्सऐप के इस नए अपकमिंग फीचर की जानकारी WABetainfo नाम की वेबसाइट ने दी थी, साथ ही गूगल Play Store पर मौजूद WhatsApp beta for Android 2.24.11.9 update से भी इस चैट लॉक वाले इस फीचर का पता लगा था. कुछ समय पहले इस फीचर से जुड़ी जानकारी सामने आईं थी, अब आख़िरकार कंपनी इसे यूजर्स के लिए ले आई है. चैट लॉक फीचर यूजर्स को अपनी चैट प्राइवेट रखने में हेल्प करता है.






यूजर्स लिंक्ड डिवाइस कर पाएंगे चैट प्रोटेक्ट


रिपोर्ट में एक स्क्रीनशॉट भी दिया गया है, जिसमें यह फीचर दिखाई दे रहा है. इससे यूजर्स लिंक्ड डिवाइस पर भी अपनी चैट प्रोटेक्ट कर पाएंगे. चैट लॉक करने के लिए आपको बस अपने फ़ोन में से एक कोड सेटअप करना पड़ेगा जिससे आपकी चैट लॉक हो जाएगी और सिर्फ कोड को डालने के बाद ही ओपन होगी. कुछ समय की टेस्टिंग बाद हमे ये फीचर सभी यूजर्स के लिए देखने को मिल जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Amazon Deals 2024: 1500 रुपये से भी कम में मिल रहे ये कीपैड फोन्स, फ्री म्यूजिक के साथ कर पाएंगे UPI पेमेंट