Whatsapp New Feature For Communities: वॉट्सऐप की ओर से फिर एक नया फीचर लॉन्च किया गया है. वॉट्सऐप ग्रुप और कम्यूनिटीज के लिए मेटा ने Event फीचर को ऐड किया जा रहा है. इन फीचर्स ने उन लोगों को मदद मिलेगी, जो वीकेंड पर कुछ स्पेशल प्रोग्राम प्लान करते हैं. कई बार आपके ग्रुप में कोई ना कोई ऐसा होता होगा, जो आखिरी मौके पर ट्रिप कैंसिल करा देता होगा. ऐसे दोस्त अब नहीं बच पाएंगे. अक्सर ट्रिप डेट भूल जाने वाले लोगों के लिए वॉट्सऐप ने खास फीचर तैयार किया है. 


ऐसे बना सकते हैं इवेंट का प्लान


वॉट्सऐप के नए इवेंट फीचर में आप एक ऐसा प्लान बना सकते हैं कि आपको किस दिन कहां जाना है. ये एक तरह से जीमेल फीचर की तरह है, जहां आप किसी के इंवाइट से प्लान में शामिल होने के लिए हां या नहीं में जवाब देते हैं. जिन दोस्तों ने Yes किया है, उन्हें समय-समय पर रिमाइंडर भेजा जाएगा, जिससे वो ट्रिप की टाइमिंग या डेट भूल ना जाएं. साथ ही आपके प्लान में कितने लोग शामिल होंगे, इसकी भी जानकारी मिलती रहेगी. बता दें कि ऐसा ही एक फीचर जीमेल में दिया जाता है. ऐसे में जीमेल की टेंशन बढ़ गई है. 


वॉट्सऐप कम्यूनिटीज के लिए किया गया रोल आउट


इस फीचर को वॉट्सऐप कम्यूनिटीज के लिए रोल आउट कर दिया गया है. आने वाले दिनों में इसे वॉट्सऐप ग्रुप के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा. खास बात ये है कि ग्रुप में अब कोई भी इवेंट क्रिएट कर सकता है. साथ ही बाकी मेंबर्स इसका रिप्लाई भी दे पाएंगे. इससे सभी को पता चलेगा कि कौन ट्रिप में आ रहा है और कौन नहीं. गेस्ट इवेंट से जुड़ी हर अपडेट पा सकेंगे. ट्रिप पर जाने वाले लोगों को डेट करीब आने पर ऑटोमेटिक तरीके से नोटिफिकेशन भेजा जाएगा, ताकि वह समय पर पूरी तैयार कर लें. वॉट्सऐप का ये फीचर लोगों को काफी पसंद आने वाला है.


ये भी पढ़ें-


घबराने की जरूरत नहीं! फोन हो गया है चोरी तो ऐसे करें Paytm और Google Pay को डिलीट