WhatsApp New Feature: वॉट्सऐप एक के बाद एक नये फीचर पर काम कर रहा है. स्क्रीनशॉट ब्लॉक से लेकर अवतार फीचर तक... पिछले दिनों WhatsApp कई नये फीचर्स लेकर आया है. इसी कड़ी में कंपनी स्टेटस अपडेट के लिए अब तक का सबसे दमदार फीचर लेकर आई है. इस नये फीचर में यूजर्स स्टेटस अपडेट में एक मिनट का वीडियो भी शेयर कर सकेंगे. 


अब तक वॉट्सऐप पर सिर्फ 30 सेकेंड का ही वीडियो स्टेटस पर लगाया जा सकता था, लेकिन इस नये फीचर के आने के बाद स्टेटस की टाइम लिमिट बढ़ा दी गई है. इस नये फीचर को लेकर WABetaInfo ने एक्स पर जानकारी दी है. इतना ही नहीं  WABetaInfo ने नये फीचर को लेकर स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है.  






काफी समय से इस फीचर की हो रही थी मांग


कंपनी इस नये फीचर को बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट कर रही है. बीटा यूजर्स इस अपडेट को वॉट्सऐप बीटा फॉर एंड्रॉयड 2.24.7.6 में चेक कर सकते हैं. यूजर्स काफी समय से स्टेटस में लंबे वीडियो को शेयर करने वाले फीचर की मांग कर रहे थे, जिसके बाद उनकी ये मांग पूरी होने जा रही है. बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद ही इस फीचर को ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा. 


वॉट्सऐप स्टेटस अपडेट फीचर के अलावा एक दूसरे फीचर पर भी काम कर रही है. इस फीचर में आप वॉट्सऐप पर यूपीआई पेमेंट के लिए QR कोड स्कैन कर सकेंगे. WABetaInfo की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी इस फीचर को लेकर बीटा टेस्टिंग कर रही है, जिसके बाद ही ये फीचर ग्लोबल यूजर्स के लिए रोलआउट हो सकेगा.


यह भी पढ़ें:-


होली सेल में सस्ता मिल रहा धांसू फीचर वाला Realme का ये फोन, यहां चेक करें डिटेल्स