WhatsApp New Feature : वॉट्सऐप हमेशा से ही अपने यूजर्स के लिए यूनिक फीचर्स पेश करता रहा है. कंपनी ने 2021 में व्यू वन फीचर लॉन्च किया था, जिसमें वीडियो एक बार देखने के बाद अपने आप गायब हो जाता था. साथ ही इसी टाइम वॉट्सऐप ने सेल्फ डिस्ट्रक्टिंग मैसेज फीचर भी पेश किया था. अब कंपनी ने एक कदम आगे बढ़ते हुए वॉयस मैसेज को डिसेपेयरिंग होने का फीचर पेश किया है, जिसमें आप अगर किसी को वॉयस मैसेज करते हैं, तो ये खुद ब खुद अपने आप गायब हो जाएगा.


वॉट्सऐप डिस्पेरिंग वॉयस मैसेज


वॉट्सऐप का ये फीचर व्यू वन फीचर और सेल्फ डिस्ट्रक्टिंग मैसेज फीचर की तरह ही है. इस फीचर को एक्टिव करने के बाद अगर आप किसी परिचित को वॉयस मैसेज करते हैं, तो वो इस मैसेज को एक बार ही सुन सकेगा और इसके बाद आपका वॉयस मैसेज खुद ब खुद डिस्पेयर हो जाएगा. आपको बता दें वॉट्सऐप का वॉयस डिस्पेरिंग मैसेज फिलहाल डेवलपिंग स्टेज में है और इसके चुनिंदा बीटा यूजर्स के लिए ही रोल आउट किया गया है.
 
यह फीचर अभी भी विकास के अधीन है, लेकिन आप इसे Google Play Store से Android 2.23.22.4 अपडेट के लिए WhatsApp बीटा और TestFlight ऐप से iOS 23.21.1.73 अपडेट के लिए WhatsApp बीटा डाउनलोड करके आजमा सकते हैं.


बीटा टेस्टर कैसे एक्टिव करें ये फीचर



  •  WhatsApp चैट खोलें जिसे आप संदेश भेजना चाहते हैं.

  •  माइक्रोफोन बटन पर टैप करके वॉयस मैसेज रिकॉर्ड करें.

  •  रिकॉर्डिंग पूरी होने के बाद, आपको व्यू वन्स आइकन दिखाई देगा. उस पर क्लिक कर दें.

  •  अब आपका वॉइस मैसेज एक बार देखने के लिए सेट है. रिसीवर मैसेज को केवल एक बार ही सुन सकता है और फिर यह अपने आप गायब हो जाएगा.


जल्द आएगा सभी के लिए


वॉइस मैसेज के लिए व्यू वन्स मोड केवल चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है. इसलिए, यदि आप बीटा प्रोग्राम में नहीं हैं, तो आपको अभी भी इस सुविधा का उपयोग करने की अनुमति नहीं है. व्हाट्सएप इस सुविधा को जल्द ही सभी यूजर्स के लिए जारी करने की योजना बना रहा है.


यह भी पढ़ें : 


OnePlus Open Launch : वनप्लस का पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च, दो कलर ऑप्शन में 1,39,999 रुपये में मिलेगा ये फोन