WhatsApp New Feature: दुनियाभर में एक बड़ी तादाद में लोग वॉट्सऐप चलाते हैं. कंपनी अपने यूजर्स को बेस्ट एक्सपीरियंस देने के लिए एक के बाद एक नये फीचर्स जारी करती रहती है. इसी कड़ी में वॉट्सऐप पर एक बड़े काम का फीचर रोलआउट होने वाला है, जो कि आपकी सेफ्टी का पूरा खयाल रखेगा.


कंपनी ने हाल ही में प्रोफाइल फोटो के स्क्रीनशॉट लेने वाली सुविधा को ब्लॉक करने वाले फीचर की जानकारी दी थी तो वहीं अब कंपनी एक ऐसे फीचर पर काम कर रही है, जो कि ऑथेंटिकेशन में आपकी मदद करेगा. 


इस फीचर से यूजर्स को मिलेगी ज्यादा सेफ्टी


WABetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, वॉट्सऐप अपने ऐप को अनलॉक करने के लिए अलग-अलग ऑथेंटिकेशन के तरीकों की टेस्टिंग कर रही है. इसमें फिंगरप्रिंट, डिवाइस पासकोड, फेस लॉक से यूजर्स को सिक्योरिटी दी जाएगी. वैसे तो ऐप में पहले से लॉक फीचर मौजूद है, लेकिन कंपनी इसमें और भी तरीके लाने के प्रयास कर रही है. 


वॉट्सऐप का नया फीचर ऑथेंटिकेशन जोड़ेगा, जो कि ऐप को आसानी से अनलॉक करने का तरीका बताएगा. इससे यूजर्स को सेफ्टी और सुविधा दोनों मिलेगी. इस तरह वॉट्सऐप यूजर्स को सेफ्टी के लिहाज से बड़ा फायदा होने वाला है. 


प्रोफाइल फोटो का नहीं ले सकेंगे स्क्रीनशॉट


इससे पहले वॉट्सऐप ने प्रोफाइल फोटो के स्क्रीनशॉट को ब्लॉक करने वाले फीचर के बारे में जानकारी दी थी. इस फीचर में कोई भी आपकी प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट नहीं ले पाएगा. अब तक वॉट्सऐप के कॉन्टैक्ट में मौजूद लोग किसी भी प्रोफाइल फोटो को स्क्रीनशॉट के जरिए सेव कर सकते थे, लेकिन अब ऐसा करना बिलकुल भी पॉसिबल नहीं होगा.


अब कोई भी किसी की प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकेगा. वॉट्सऐप काफी टाइम से इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा था, जिसके बाद अब इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है. ये धीरे-धीरे ही फेज वाइज लोगों तक पहुंचेगा.


यह भी पढ़ें:-


मोबाइल यूजर के लिए बड़े काम की बात, TRAI ने बदले सिम से जुड़े ये नियम, 1 जुलाई से होंगे लागू